अयोध्या कचहरी में बम ब्लास्ट की धमकी, पुलिस छावनी में तब्दील हुई रामनगरी
उत्तर प्रदेश में हिंसक प्रदर्शन से पैदा हुई तनावपूर्ण स्थिति के बीच अयोध्या (Ayodhya) से बड़ी खबर आ रही है. फैजाबाद जिला कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. बताया जा रहा है कि जिला कोर्ट में धमकी भरा लेटर स्पीड पोस्ट से भेजा गया है. कोर्ट में आए धमकी भरे लेटर के बाद कचहरी परिसर की सुरक्षा व्यवस्था और बढ़ा दी गई है. इसके साथ ही डॉग स्क्वायड को भी तैनात कर दिया गया है. वहीं, पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, धमकी भरा लेटर पूराकलदर के दौलपुर निवासी एक राशिद के नाम से भेजा गया है. जांच पड़ताल में पता चला है कि पत्र में दिया गया नाम और पता गलत इस्तेमाल किया गया है. वहीं, चौकी इंचार्ज सिविल कोर्ट विनय कुमार ने अयोध्या कोतवाली नगर में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
नाम-पता गलत देकर पुलिस को उलझा ने की कोशिश
धमकी भरा लेटर पर पूराकलदर के दौलपुर निवासी राशिद का नाम मिलने से पुलिस ने छानबीन शुरू की. दौलतपुर पहुंची पुलिस ने राशिद से पूछताछ की. उसने बताया कि लेटर के बारे में उसे कोई जानकारी नहीं है. राशिद का परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है. जिसके बाद पुलिस को पता चला कि राशिद के नाम व पते का गलत इस्तेमाल किया गया है.
साल 2007 में कचहरी में हुआ था बम विस्फोट
बता दें, 23 नवंबर 2007 में लखनऊ, वाराणसी और फैजाबाद कचहरी में सीरियल ब्लास्ट हुआ था. फैजाबाद कचहरी में हुए ब्लास्ट में अधिवक्ता समेत चार लोगों की जान गई थी, जबकि 24 लोग घायल हुए थे. कचहरी में दो अलग-अलग स्थानों पर बम विस्फोट हुए थे. इस घटना के बाद से ही कचहरी की सुरक्षा और निगरानी पुख्ता कर दी गई.
पूरे राज्य में तनाव की स्थिति
बता दें, बीती तीन जून को हुई कानपुर हिंसा और 10 जून को जुमे की नमाज के बाद हुए हिंसक प्रदर्शन के बाद से ही राज्य में तनाव की स्थिति है. रविवार यानी आज ही अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने कहा है कि सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है.हिंसक प्रदर्शन करने वाले अब तक 306 लोग गिरफ्तार भी कर लिए गए हैं. बता दें, यह हिंसा बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा ने एक टीवी डिबेट में पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी की थी. इस टिप्पणी से मुस्लिम समुदाय बहुत नाराज हुआ था.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें