हरियाणा कैबिनेट बैठक: वृद्धावस्था पेंशन को लेकर बड़ा फैसला, देखें CM खट्टर क्या जानकारी दे रहे

Haryana Cabinet Meeting: हरियाणा में सोमवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक हुई| इस बैठक में राज्य के तमाम मुद्दों पर चर्चा के साथ महत्वपूर्ण फैसले लिए गए| वहीं, इसी कड़ी में वृद्धावस्था पेंशन को लेकर भी एक अहम फैसला हुआ| जिसकी जानकारी खुद CM मनोहर लाल खट्टर ने दी|

दरअसल, पहले जहां हरियाणा के बुजुर्गों को वृद्धावस्था पेंशन लगाने के लिए आवेदन देना पड़ता था और फिर इसके बाद संबंधित दफ्तरों के कई चक्कर काटने पड़ते थे और तमाम वेरिफिकेशन से गुजरना होता था तो अब ऐसा नहीं होगा| इस प्रक्रिया को अब सरल कर दिया गया है|

CM मनोहर लाल खट्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि अब 60 साल के बाद जो वृद्धावस्था पेंशन मिलती है उसकी प्रक्रिया में सरलता लाई जा रही है| हरियाणा के बुजुर्गों को वृद्धावस्था पेंशन पाने के लिए अब ज्यादा परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी| अब किसी को इसके लिए आवेदन नहीं देना पड़ेगा।

सीएम खट्टर ने बताया कि परिवार पहचान पत्र के अंतर्गत जिनकी आयु 60 साल हो गई है और आय 2 लाख से कम है उनका डेटा क्रीड की तरफ से सोशल जस्टिस डिपार्टमेंट को दिया जाएगा| इसके बाद सोशल जस्टिस डिपार्टमेंट में सिर्फ एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर कराने हैं, हस्ताक्षर कराते ही पेंशन शुरू हो जाएगी। इस तरह से दफ्तरों के चक्कर काटने और कई तरह के वेरिफिकेशन की जरूरत नहीं होगी|

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Know About The Top 5 Hindi News Websites Of India

1 अप्रैल से होंगे ये 5 बड़े बदलाव, सीधे आपकी जेब पर पड़ेगा असर, जानिए पूरी खबर

Mulayam Singh Yadav Life Journey