यूपी विधान परिषद में सपा को बड़ा झटका, 10 प्रतिशत से कम सदस्य होने से छिना नेता प्रतिपक्ष का पद

यूपी विधान परिषद में सपा को बड़ा झटका, 10 प्रतिशत से कम सदस्य होने से छिना नेता प्रतिपक्ष का पद: विधान परिषद में समाजवादी पार्टी से नेता प्रतिपक्ष का पद छिन सकता है। परिषद में गुरुवार से सिर्फ नौ सदस्य रह जाएंगे। सभापति मानवेंद्र सिंह गुरुवार को इस बारे में निर्णय लेंगे। वहीं, सदन में कांग्रेस की उपस्थिति शून्य हो जाएगी और बसपा के इकलौते सदस्य भीमराव अम्बेडकर रह जाएंगे। विधान परिषद में सपा के नौ सदस्यों में पांच पुराने हैं और चार नए जीतकर आए हैं। ये सदस्य हैं नरेश उत्तम पटेल, राजेंद्र चौधरी, आशुतोष सिन्हा, डॉ. मानसिंह यादव, लाल बिहारी यादव, स्वामी प्रसाद मौर्य, शाहनवाज खान, मो़ जास्मीर अंसारी और मुकुल यादव। वहीं कांग्रेस के इकलौते विधान परिषद दीपक सिंह का कार्यकाल बुधवार को खत्म हो गया। इसी तरह बसपा के भी तीन सदस्यों का कार्यकाल खत्म हो चुका है। अब भीमराव अम्बेडकर अकेले बचे हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Peel off mask side effects

Ghulam Nabi Azad Quits Congress

live hindi news headlines