पूर्व आइएएस रामबिलास यादव की 14 दिन की न्यायिक हिरासत बढ़ाई
पूर्व आइएएस रामबिलास यादव की 14 दिन की न्यायिक हिरासत बढ़ाई: आय से अधिक संपत्ति के मामले में फंसे निलंबित आईएएस अधिकारी रामविलास यादव को कोर्ट से राहत नहीं मिली है. कोर्ट ने उन्हें दोबारा 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. रामविलास यादव अभी भी जेल में ही बंद हैं. कोर्ट ने पिछली सुनवाई में भी उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. अब आगामी 19 जुलाई तक रामविलास यादव देहरादून की सुद्दोवाला जेल में ही रहेंगे. उनकी पेशी विजिलेंस कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए ही हुई.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें