अनुराग कश्यप की बेटी के अकाउंट में थे 15 सौ रुपए, दाल-चावल के पड़ गए थे लाले

अनुराग कश्यप की बेटी के अकाउंट में थे 15 सौ रुपए, दाल-चावल के पड़ गए थे लालेडायरेक्टर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) और फिल्म एडिटर आरती बजाज (Aarti Bajaj) की बेटी आलिया कश्यप (Aaliyah Kashyap) यूट्यूब पर काफी फेमस हैं. आलिया यूट्यूब पर कई वीडियो शेयर करती हैं. इन वीडियो में वह अपनी पर्सनल लाइफ से लेकर सेक्स, रिलेशनशिप और फिटनेस तक के बारे में बात कर चुकी हैं. अब अपने नए वीडियो में आलिया ने बताया कि कैसे उन्होंने एक समय पर आर्थिक दिक्कतों का सामना किया था.

आलिया कश्यप ने अपनी साथी इन्फ्लुएंसर साक्षी शिवदासानी (Sakshi Shivdasani) के साथ मिलकर एक यूट्यूब वीडियो बनाया है. इस वीडियो में दोनों ट्रुथ और ड्रिंक गेम (Truth or Drink) खेलती नजर आ रही हैं. इस गेम के दौरान आलिया ने उस समय के बारे में बताया जब उनके अकाउंट में सिर्फ 1500 रुपये बचे थे और वह घर का राशन तक खरीद नहीं पा रही थीं.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Know About The Top 5 Hindi News Websites Of India

1 अप्रैल से होंगे ये 5 बड़े बदलाव, सीधे आपकी जेब पर पड़ेगा असर, जानिए पूरी खबर

Mulayam Singh Yadav Life Journey