पंजाब सरकार द्वारा 2022-23 के दौरान 315 करोड़ रुपए के विभिन्न सडक़ प्रोजेक्टों को मंजूरी

पंजाब सरकार द्वारा 2022-23 के दौरान 315 करोड़ रुपए के विभिन्न सडक़ प्रोजेक्टों को मंजूरीपंजाब के मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार साल 2022-23 के दौरान नबार्ड (28) स्कीम के अंतर्गत 315 करोड़ रुपए की लागत से विभिन्न सडक़ प्रोजैक्ट शुरू करेगी। इस स्कीम के अंतर्गत राज्य में नयी सडक़ें और नये पुलों का निर्माण किया जायेगी, जिससे राज्य के सडक़ नैटवर्क में सुधार होगा। 

पंजाब के लोक निर्माण मंत्री स. हरभजन सिंह ई. टी. ओ. ने आज यहाँ प्रमुख सचिव लोक निर्माण श्री अनुराग वर्मा, सचिव लोक निर्माण श्री मालविन्दर सिंह जग्गी और लोस्र निर्माण विभाग के मुख्य इंजीनियर श्री अरुण कुमार और दूसरे सीनियर अधिकारियों के साथ समीक्षा मीटिंग के बाद कहा कि इस स्कीम के अधीन चालू साल के दौरान किये जाने वाले विभिन्न कामों के लिए बोलियां मांग कर निर्माण कार्य जल्द ही शुरू किये जाएंगे। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Peel off mask side effects

Ghulam Nabi Azad Quits Congress

live hindi news headlines