कोरोना से 84 वर्षीय महिला की मौत
कोरोना से 84 वर्षीय महिला की मौत: जिले में वीरवार को 84 वर्षीय एक बुजुर्ग महिला कोरोना से जिंदगी की जंग हार गई, जबकि 54 लोग संक्रमित हुए। मृतका ने कोरोना के दोनों टीके लगवाए हुए थे। हालांकि वह पहले से गंभीर बीमारियों से पीड़ित थी। वह फेज-आठ के एक नामी निजी अस्पताल में भरती थी। डीसी अमित तलवार ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने लोगों को सलाह दी है कि 12 साल से अधिक उम्र के लोग पहल के आधार पर टीकाकरण करवाए। साथ ही कोरोना संबंधी तय सावधानियों का पालन करे। तभी महामारी को मात दी जा सकती है। जिले के सरकारी व निजी अप्तालों में वीरवार को कुल 1169 लोगों ने टीकाकरण करवाया। इसमें से 54 लोग संक्रमित हुए, हालांकि इस दौरान 65 लोग तंदुरुस्त हुए। जिले मेें सक्रिय कुल 250 मरीजों में से तीन अस्पताल में भरती हैं। शेष सभी का इलाज अपने घरों पर ही चल रहा है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें