उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा, पटियाला के ऑर्केस्ट्रा ग्रुप की कार नाले में बही, 9 की मौत
उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा, पटियाला के ऑर्केस्ट्रा ग्रुप की कार नाले में बही, 9 की मौत: पटियाला। उत्तराखंड के जिला नैनीताल के रामनगर में शुक्रवार सुबह दर्दनाक हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई। सभी मृतक पटियाला जिला के अलग-अलग इलाकों से संबंधित हैं और ऑर्केस्ट्रा ग्रुप से जुड़े हुए थे। हादसे में ग्रुप की एक लडक़ी को बचा लिया गया।
हादसा उस समय हुआ जब पटियाला का ऑर्केस्ट्रा ग्रुप उत्तराखंड में मसूरी के पास एक कार्यक्रम की बुकिंग पर परफॉर्मेंस देकर लौट रहा था। गुरुवार रात हुई भारी बारिश का पानी सडक़ पर आ गया था। रामपुर के लिए वापसी के दौरान वाहन चालक नाले के बहाव का सही अंदाजा नहीं लगा पाया। ग्रुप की गाड़ी रामनगर ढेला गांव में शुक्रवार सुबह 5:00 बजे नाले के तेज बहाव में बह गई।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें