शोहदों ने छेड़छाड़ कर किया था दुष्कर्म का प्रयास, सुनवाई न करने वाले इंस्पेक्टर और दारोगा निलंबित
शोहदों ने छेड़छाड़ कर किया था दुष्कर्म का प्रयास, सुनवाई न करने वाले इंस्पेक्टर और दारोगा निलंबित: लखनऊ में काकोरी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की निवासी दो सगी बहनों से बाइक सवार शोहदों ने 25 जून को छेड़खानी की थी। इसका विरोध करती हुई दोनों बहनें बदमाशों से भिड़ गई थीं और उनका मोबाइल भी छीन लिया था। पीड़िताओं ने पुलिस से शिकायत भी की लेकिन पुलिस ने न तो केस दर्ज किया और न ही कोई कार्रवाई की। डर के कारण दोनों बहनों ने स्कूल जाना ही छोड़ दिया। परिवारीजनों की शिकायत पर उच्चाधिकारियों के निर्देश पर मंगलवार को पुलिस ने केस दर्ज किया गया।
इस मामले में बुधवार को पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने दक्षिणी जोन के अधिकारियों से जांच करने को कहा। शुरूआती जांच में कार्रवाई में एक सप्ताह की देरी करने की लापरवाही पायी गई। इस मामले में काकोरी के इंस्पेक्टर जितेंद्र बहादुर सिंह व चौकी प्रभारी अभिमन्यू को निलंबित कर दिया है। वहीं जांच का आदेश दिया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें