हेलो पुलिस! चंडीगढ़ में यहां पर एक युवती की लाश पड़ी है, जल्दी आओ... आनन-फानन में मौके पर पहुंची टीम
हेलो पुलिस! चंडीगढ़ में यहां पर एक युवती की लाश पड़ी है, जल्दी आओ... आनन-फानन में मौके पर पहुंची टीम: Chandigarh News : चंडीगढ़ पुलिस में गुरूवार को उस वक्त आनन-फानन की स्थिति पैदा हो गई जब यह सूचना पहुंची कि फला जगह एक युवती की लाश पड़ी हुई है| आकर जल्दी देखिये... बतादें कि, चंडीगढ़ के थाना सारंगपुर एरिया में गुरूवार सुबह कुछ राहगीरों द्वारा एक युवती की लाश को देखा गया| धनास गांव के नजदीक से निकलने वाली पटियाला की राव नदी के किनारे युवती की लाश एक पेड़ से अटकी हुई थी| जिसके बाद इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी| इधर, सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मौके का जायजा लेते हुए युवती की लाश को कब्जे में ले लिया| पुलिस ने मामले में अब आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है|
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें