अच्छे पढ़े लिखे कर रहे थे नशा तस्करी, आरोपी काबू

अच्छे पढ़े लिखे कर रहे थे नशा तस्करी, आरोपी काबू खरड़ सिटी पुलिस ने 25 ग्राम हैरोईन समेत एक युवक व युवती को गिरफतार किया है। प्राप्त पुलिस जानकारी के अनुसार पवन कुमार तथा रूकमणी निवासी शिमला हिमाचल प्रदेश दोनो ओमेगा सिटी खरड़ में  किराये पर फलैट लेकर नशा बेचने का धंधा करते थे। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने दोनो को हिरासत में लेकर जब इनकी तलाशी ली तो पवन कुमार के पास से 12 ग्राम तथा रूकमणी के पास से 13 ग्राम हैरोईन बरामद हुई। जांच अधिकारी एएसआई सिकंदर सिंह ने बताया कि शुरूआती पूछताछ में पता चला है कि पवन कुमार ने होटल मैनेजमेंट का कोर्स किया हुआ है जबकि रूकमणि ने नर्सिग का कोर्स किया हुआ है। पढ़ाई के दौरान दोनो नशे के आदी हो गये और फिर बाद में नशीले पदार्थ बेचने का धंधा करने लगे। दोनो आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Know About The Top 5 Hindi News Websites Of India

अगर आम जनमानस की आवाज उठाना गुनाह है ,तो वह यह गुनाह वार वार करेगें ...सतपाल रायजादा

live hindi news headlines