सपा नेता आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम से ईडी ने की छह घंटे पूछताछ, आज फिर बुलाया गया दफ्तर
ईडी के सूत्रों की माने तो बुधवार को ईडी ने ट्रस्ट की बैठकों में लिए गए फैसलों और ट्रस्ट के नाम पर किए गए बैंकिंग लेनदेन और चंदे पर अब्दुल्ला आजम से पूछताछ की है. ट्रस्ट के तमाम फैसलों और बैंकिंग लेनदेन के कागजातों में अब्दुल्ला आजम के दस्तख़त होने की बात भी सामने आई है, जिसको लेकर अब्दुल्ला से सवाल जवाब किए गए हैं. पूछताछ के बाद ईडी दफ्तर से निकलने पर अब्दुल्ला आजम ने कहा कि उनके ऊपर भैंस चोरी, बकरी चोरी जैसे कई मुकदमे दर्ज हैं, लेकिन वह जांच में सहयोग करते रहे हैं और ईडी के इस मामले में भी सहयोग करेंगे.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें