Chandigarh: गलत कारोबार कर बैठा शख्स, फर्जी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट्स बनाते हुए पकड़ा गया

Chandigarh: गलत कारोबार कर बैठा शख्स, फर्जी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट्स बनाते हुए पकड़ा गया:चंडीगढ़ में वाहनों में फर्जी नंबर लगाकर घूमने जैसे खूब मामले सामने आते रहते हैं और अब एक शख्स को फर्जी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट्स बनाते हुए पकड़ा गया है| यह शातिर शख्स फर्जी तरीके से हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट्स बनाने का कारोबार बड़े आराम से कर रहा था लेकिन चंडीगढ़ पुलिस की डिस्ट्रिक्ट क्राइम सेल की नजरों से यह बच नहीं सका| पकड़े गए शातिर शख्स की पहचान 36 वर्षीय तुषार अग्रवाल के रूप में हुई है।

बताते हैं कि, आरोपी तुषार अग्रवाल सेक्टर 38 वेस्ट मोटर मार्केट में फर्जी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट्स बनाने का कारोबार कर रहा था| डिस्ट्रिक्ट क्राइम सेल ने आरोपी के पास फर्जी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट्स बनाने का सामान भी बरामद किया है| इसके आलावा कई फर्जी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट्स भी जब्त की हैं| फिलहाल, अब आगे की कार्रवाई की जा रही है| जिला अदालत में पेश करते हुए आरोपी तुषार अग्रवाल से इस मामले को लेकर गहनता से पूछताक्ष की जाएगी|

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Peel off mask side effects

Ghulam Nabi Azad Quits Congress

live hindi news headlines