दुल्हन को ब्याहने चल पड़े CM भगवंत मान: शादी की पहली तस्वीरें आईं सामने, उधर होने वाली पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर ने भी शेयर की ऐसी तस्वीर
दुल्हन को ब्याहने चल पड़े CM भगवंत मान: शादी की पहली तस्वीरें आईं सामने, उधर होने वाली पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर ने भी शेयर की ऐसी तस्वीर: दूल्हे का सेहरा सुहाना लगता है... वाकई सीएम मान का पीली पग रुपी सेहरा सुहाना लग रहा है| पीली पग के साथ सुनहरे रंग का कुर्ता पायजामा और हाथ में तलवार... कुछ इस तरह तैयार होकर सीएम मान अपनी दुल्हन को ब्याहने चल पड़े हैं| आज एक बार फिर सीएम मान वैवाहिक जीवन की कस्ती पर सवार हो रहे हैं| दरअसल, आपको बतादें कि सीएम मान की यह दूसरी शादी है| 48 साल के सीएम भगवंत मान अपने से 16 साल छोटी करीब 32 साल की डॉ. गुरप्रीत कौर से शादी के बंधन में बंध रहे हैं|
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें