Amrita Hospital will be inaugurated: प्रधानमंत्री मोदी कल जनता को समर्पित करेंगे अमृता अस्पताल
Amrita Hospital will be inaugurated: प्रधानमंत्री मोदी कल जनता को समर्पित करेंगे अमृता अस्पताल :
अमृता अस्पताल के उद्घाटन मौके पर मौजूद रहेंगे मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल
प्रदेश को लोगों को मिलने वाली स्वास्थ्य…फरीदाबाद के सेक्टर-88 में 133 एकड़ क्षेत्र में बने अमृता अस्पताल(Amrita Hospital) का प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी(PM Modi) 24 अगस्त को उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल(CM Manohar Lal Khattar) सहित कई गणमान्य मौजूद रहेंगे। मां अमृता आनंदमयी 'अम्मा(Amma)' द्वारा स्थापित किया गया यह अस्पताल इस क्षेत्र का सबसे बड़ा और अत्याधुनिक सुविधाओं वाला अस्पताल है। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि इस अस्पताल के शुरू होने से प्रदेश को लोगों को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं में इजाफा होगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली एनसीआर सहित पड़ोसी राज्यों के लोग भी इस अस्पताल से लाभान्वित होंगे। मुख्यमंत्री ने 'अम्मा' का आभार जताते हुए कहा कि उन्होंने इस अस्पताल के निर्माण के लिए हरियाणा को चुना। वहीं श्री मनोहर लाल ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का भी धन्यवाद किया और कहा कि उन्होंने इस अस्पताल के उद्घाटन के लिए अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकाला।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें