हरियाणा रोडवेज की बस पलटी: चंडीगढ़ आ रही थी, हाईवे पर अचानक बिगड़ा संतुलन, ट्रक के सामने आने से हुआ हादसा

हरियाणा रोडवेज की बस पलटी: चंडीगढ़ आ रही थी, हाईवे पर अचानक बिगड़ा संतुलन, ट्रक के सामने आने से हुआ हादसा: Haryana Roadways Bus Accident : हरियाणा रोडवेज की एक बस के साथ हादसे की खबर सामने आई है|… हरियाणा रोडवेज की एक बस के साथ हादसे की खबर सामने आई है| बताया जाता है कि, बीते रविवार की शाम को हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर हरियाणा रोडवेज की एक बस का अचानक संतुलन बिगड़ गया| जिसके बाद वह सीधा सड़क पर धराशायी हो गई| बस एक तरफ को पलट गई| वहीं, इस हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया| हादसे के वक्त बस में कई सवारियां मौजूद थीं| हालांकि, इस हादसे में किसी की जान को कोई नुकसान नहीं पहुंचा| चालक-परिचालक और सवारियों को चोट जरूर आई है|

ट्रक के सामने आने से हुआ हादसा

मिली जानकारी के मुताबिक, हरियाणा रोडवेज की जो बस हादसे का शिकार हुई वह हिसार डिपो की बस बताई जाती है| बताया जाता है कि, बस हिसार से चंडीगढ़ आने के लिए निकली थी| लेकिन जब यह नरवाना बाइपास मोड़ पर पहुंची तो इसके सामने अचानक से ट्रक आ गया| जहां बस के चालक ने ट्रक से टकराने से बचने का प्रयास किया और इतने में ही चालक ने बस पर से संतुलन खो दिया| जिसके बाद बस सड़क पर पलट गई| वहीं, बस के सड़क पर पलट जाने से आसपास के लोगों ने फ़ौरन मौके पर पहुंचकर बस में मौजूद लोगों को बाहर

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Know About The Top 5 Hindi News Websites Of India

अगर आम जनमानस की आवाज उठाना गुनाह है ,तो वह यह गुनाह वार वार करेगें ...सतपाल रायजादा

हरियाणा में दो जिलों के पुलिस कप्तान समेत बड़ी संख्या में आईपीएस अधिकारी तब्दील