महाराष्ट्र में बड़ा ट्रेन हादसा

 Passenger Train Collided With Goods Train in Maharashtra : पिछले दिनों ट्रेन हादसों (Train Accidents) की कई खबरें सामने आ चुकी हैं| इन हादसों में जान-माल का काफी नुकसान भी हुआ है| लेकिन ट्रेन हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं| दरअसल, अब एक ताजा ट्रेन हादसा महाराष्ट्र (Maharashtra) के गोंदिया (Gondia) इलाके से सामने आया है| जहां दो ट्रेनें आपस में टकराई हैं|जानकारी के मुताबिक, यह बड़ा हादसा (Train Accident in Gondia) बीती रात 2.30 बजे के आस-पास हुआ| इस दौरान अधिकांश यात्री गहरी नींद में सो रहे थे| इस हादसे के बाद उनमें अफरा-तफरी मच गई| हालांकि, गनीमत इतनी रही कि इस हादसे में किसी यात्री की जान नहीं गई| हादसे में किसी यात्री की मौत की खबर नहीं हैं| लेकिन कई यात्री घायल जरूर बताये जा रहे हैं| जिनका अस्पताल में तत्काल इलाज करवाया गया है|

मालगाड़ी से टकराई पैसेंजर ट्रेन

बताया जाता है कि, हादसे (Gondia Train Accident) की बड़ी वजह सिग्नल रहा| दरअसल, बताते हैं कि पैसेंजर ट्रेन को पहले रेड सिग्नल मिला| जिसके बाद वह ट्रैक पर खड़ी रही| लेकिन सिग्नल होते ही जैसे ही पैसेंजर ट्रेन आगे बढ़ी तो पता चला कि कुछ ही दूरी पर उसी ट्रैक पर मालगाड़ी खड़ी हुई है| जिसे सिग्नल नहीं मिला है| ऐसे में पैसेंजर ट्रेन के ड्राइवर के सामने बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई| क्योंकि ट्रेन को ऐसे एकदम नहीं रोका जा सकता था|



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Peel off mask side effects

Ghulam Nabi Azad Quits Congress

live hindi news headlines