महाराष्ट्र में बड़ा ट्रेन हादसा

 Passenger Train Collided With Goods Train in Maharashtra : पिछले दिनों ट्रेन हादसों (Train Accidents) की कई खबरें सामने आ चुकी हैं| इन हादसों में जान-माल का काफी नुकसान भी हुआ है| लेकिन ट्रेन हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं| दरअसल, अब एक ताजा ट्रेन हादसा महाराष्ट्र (Maharashtra) के गोंदिया (Gondia) इलाके से सामने आया है| जहां दो ट्रेनें आपस में टकराई हैं|जानकारी के मुताबिक, यह बड़ा हादसा (Train Accident in Gondia) बीती रात 2.30 बजे के आस-पास हुआ| इस दौरान अधिकांश यात्री गहरी नींद में सो रहे थे| इस हादसे के बाद उनमें अफरा-तफरी मच गई| हालांकि, गनीमत इतनी रही कि इस हादसे में किसी यात्री की जान नहीं गई| हादसे में किसी यात्री की मौत की खबर नहीं हैं| लेकिन कई यात्री घायल जरूर बताये जा रहे हैं| जिनका अस्पताल में तत्काल इलाज करवाया गया है|

मालगाड़ी से टकराई पैसेंजर ट्रेन

बताया जाता है कि, हादसे (Gondia Train Accident) की बड़ी वजह सिग्नल रहा| दरअसल, बताते हैं कि पैसेंजर ट्रेन को पहले रेड सिग्नल मिला| जिसके बाद वह ट्रैक पर खड़ी रही| लेकिन सिग्नल होते ही जैसे ही पैसेंजर ट्रेन आगे बढ़ी तो पता चला कि कुछ ही दूरी पर उसी ट्रैक पर मालगाड़ी खड़ी हुई है| जिसे सिग्नल नहीं मिला है| ऐसे में पैसेंजर ट्रेन के ड्राइवर के सामने बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई| क्योंकि ट्रेन को ऐसे एकदम नहीं रोका जा सकता था|



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Know About The Top 5 Hindi News Websites Of India

अगर आम जनमानस की आवाज उठाना गुनाह है ,तो वह यह गुनाह वार वार करेगें ...सतपाल रायजादा

हरियाणा में दो जिलों के पुलिस कप्तान समेत बड़ी संख्या में आईपीएस अधिकारी तब्दील