Delhi Deputy CM का बड़ा दावा: मनीष सिसोदिया बोले- BJP का मैसेज आया है, कहा गया है- सारे केस बंद हो जायेंगे, बस AAP को तोड़ो और हमारे साथ नाता जोड़ो

Delhi Deputy CM का बड़ा दावा: मनीष सिसोदिया बोले- BJP का मैसेज आया है, कहा गया है- सारे केस बंद हो जायेंगे, बस AAP को तोड़ो और हमारे साथ नाता जोड़ो: Delhi Deputy CM Talk About BJP Message : सीबीआई छापेमारी के बाद अब दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया…Delhi Deputy CM Talk About BJP Message : सीबीआई छापेमारी के बाद अब दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने एक बड़ा दावा किया है| यह दावा हैरान करने वाला है| दरअसल, सिसोदिया ने सोमवार को एक ट्वीट के माध्यम से यह बताया है कि उन्हें बीजेपी मैसेज भेज रही है और कह रही है कि वे आम आदमी पार्टी को छोड़कर-तोड़कर बीजेपी के साथ आ जाएं| जिसके बाद उनके सारे केस बंद कर दिए जायेंगे| लेकिन सिसोसिया ने कहा कि वह ऐसा कतई नहीं करेंगे| वह किसी भी कीमत पर झुकेंगे नहीं|

मनीष सिसोदिया का ट्वीट

मनीष सिसोदिया (Delhi Deputy CM) ने बीजेपी को लेकर जो ट्वीट किया है वह कुछ इस प्रकार है-  ''मेरे पास भाजपा का संदेश आया है- “आप” तोड़कर भाजपा में आ जाओ, सारे CBI-ED के केस बंद करवा देंगे,  मेरा भाजपा को जवाब- मैं महाराणा प्रताप का वंशज हूँ, राजपूत हूँ। सर कटा लूँगा लेकिन भ्रष्टाचारियो-षड्यंत्रकारियों के सामने झुकूँगा नहीं। मेरे ख़िलाफ़ सारे केस झूठे हैं। जो करना है कर लो''

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Know About The Top 5 Hindi News Websites Of India

अगर आम जनमानस की आवाज उठाना गुनाह है ,तो वह यह गुनाह वार वार करेगें ...सतपाल रायजादा

हरियाणा में दो जिलों के पुलिस कप्तान समेत बड़ी संख्या में आईपीएस अधिकारी तब्दील