Delhi Deputy CM का बड़ा दावा: मनीष सिसोदिया बोले- BJP का मैसेज आया है, कहा गया है- सारे केस बंद हो जायेंगे, बस AAP को तोड़ो और हमारे साथ नाता जोड़ो

Delhi Deputy CM का बड़ा दावा: मनीष सिसोदिया बोले- BJP का मैसेज आया है, कहा गया है- सारे केस बंद हो जायेंगे, बस AAP को तोड़ो और हमारे साथ नाता जोड़ो: Delhi Deputy CM Talk About BJP Message : सीबीआई छापेमारी के बाद अब दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया…Delhi Deputy CM Talk About BJP Message : सीबीआई छापेमारी के बाद अब दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने एक बड़ा दावा किया है| यह दावा हैरान करने वाला है| दरअसल, सिसोदिया ने सोमवार को एक ट्वीट के माध्यम से यह बताया है कि उन्हें बीजेपी मैसेज भेज रही है और कह रही है कि वे आम आदमी पार्टी को छोड़कर-तोड़कर बीजेपी के साथ आ जाएं| जिसके बाद उनके सारे केस बंद कर दिए जायेंगे| लेकिन सिसोसिया ने कहा कि वह ऐसा कतई नहीं करेंगे| वह किसी भी कीमत पर झुकेंगे नहीं|

मनीष सिसोदिया का ट्वीट

मनीष सिसोदिया (Delhi Deputy CM) ने बीजेपी को लेकर जो ट्वीट किया है वह कुछ इस प्रकार है-  ''मेरे पास भाजपा का संदेश आया है- “आप” तोड़कर भाजपा में आ जाओ, सारे CBI-ED के केस बंद करवा देंगे,  मेरा भाजपा को जवाब- मैं महाराणा प्रताप का वंशज हूँ, राजपूत हूँ। सर कटा लूँगा लेकिन भ्रष्टाचारियो-षड्यंत्रकारियों के सामने झुकूँगा नहीं। मेरे ख़िलाफ़ सारे केस झूठे हैं। जो करना है कर लो''

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Know About The Top 5 Hindi News Websites Of India

1 अप्रैल से होंगे ये 5 बड़े बदलाव, सीधे आपकी जेब पर पड़ेगा असर, जानिए पूरी खबर

Mulayam Singh Yadav Life Journey