Porn stars will not work anymore

नई दिल्ली। Porn stars will not work anymore : यूरोप में इन दिन सिफलिस नाम की गंभीर बीमारी तेजी से फैल रही है। इस बीमारी की वजह से यूके के बहुत सारे एडल्ट एक्टरों ने काम करना बंद कर दिया है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस बिमारी की वजह से लोगों में सेक्शुअली ट्रांसमिट की समस्या होती है। एक मीडिया रिपोर्ट में इस बीमारी का खुलासा करते हुए बताया गया है कि यूके में अडल्ट फिल्म ऐक्टर एक यूनियन बनाना चाहते हैं। बताया गया कि अमेरिका में अडल्ट ऐक्टर्स के सेक्शुअल हेल्थ का डेटाबेस उपलब्ध करवाने वाली संस्था PASS ने कहा है कि बहुत से लोग सिफलिस से संक्रिमत पाए गए हैं जो कि एक खतरा बना हुआ है।

बैक्टीरिया से फैलता है सिफलिस

सिफलिस के बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं। दरअसल, सिफलिस एक बैक्टीरियल इन्फेक्शन है जो शारीरिक संबंधों के जरिए फैलता है। इस बैक्टीरिया का नाम ट्रैपोनेमा पैलिडम है। लक्षणों की बात करें तो इसकी शुरुआत खुजली से होती है। हालांकि यह भयंकर रूप भी ले सकता है। सिफलिस से आंतरिक अंगों को भी बहुत नुकसान पहुंचता है। डराने वाली बात ये है कई अगर किसी गर्भवती महिला को यह संक्रमण होता है तो बच्चा मरा हुआ भी पैदा हो सकता है।इतना ही नहीं संक्रिमित इंजेक्शन से भी इस संक्रमण के बढ़ने संभावना बनी रहती है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Know About The Top 5 Hindi News Websites Of India

1 अप्रैल से होंगे ये 5 बड़े बदलाव, सीधे आपकी जेब पर पड़ेगा असर, जानिए पूरी खबर

Mulayam Singh Yadav Life Journey