अमर शहीद शूरवीरों के सपनों को साकार करने लिए प्रत्येक प्रदेशवासी को देना होगा अपना योगदान : बंडारु
Everyone will have to contribute to make the dreams of the martyrs come true : कुरुक्षेत्र। हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय (Governor Bandaru Dattatreya) ने गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर प्रदेशवासियों को संदेश देते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस के साथ देशभक्तों के त्याग, तप और बलिदान की एक लम्बी गौरव गाथा जुड़ी है। इस देश के वीरों, स्वतंत्रता सेनानियों और क्रांतिकारियों के बलिदान के कारण ही आज सभी भारतवासी खुली हवा में सांस ले रहे है, इन शूरवीरों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। इन शूरवीरों के सपनों को साकार करने के लिए हमें देश और प्रदेश की तरक्की में अपना योगदान देना होगा। इसी तरह श्रीमद्भागवत गीता की इस पावन धरा पर धर्म की रक्षा के लिए पांडवों और कौरवों के बीच युद्ध लड़ा गया। इस युद्ध में भगवान श्रीकृष्ण ने गीता उपदेश देकर युद्ध में धर्म की जीत करवाई और पूरी मानवता को कर्म, कर्तव्य, कल्याण, सत्य, समानता का संदेश दिया। जिसे अपनाकर आज भारत ही नहीं बल्कि विश्व में शांति, सद्भाव, सौहार्द, भाईचारे का वातावरण बढ़ रहा है।
राज्यपाल ने कुरुक्षेत्र में गणतंत्र दिवस समारोह में किया राष्ट्रीय ध्वजारोहण
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय (Governor Bandaru Dattatreya) वीरवार को जिला प्रशासन द्वारा पिपली पुलिस लाइन के प्रांगण में आयोजित राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में बोल रहे थे। इससे पहले राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार अग्रवाल, एडीजीपी अंबाला रेंज श्रीकांत जाधव, राज्यपाल के सचिव अतुल द्विवेदी, राज्यपाल के एडीसी अभिषेक जोरवाल, राज्यपाल के सलाहकार भानु प्रताप, उपायुक्त शांतनु शर्मा, पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र भौरिया ने शहीदी स्मारक पर पुष्पचक्र भेंट कर शहीदों को नमन किया और श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके उपरांत राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने मुख्य कार्यक्रम स्थल पिपली पुलिस लाइन के प्रांगण में राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया और परेड का निरीक्षण कर सलामी ली। राज्यपाल ने प्रदेशवासियों को 74वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस के इस पावन पर्व पर भारत ने दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र का नागरिक होने का गौरव प्राप्त किया। आज से 74 वर्ष पहले 26 जनवरी 1950 को भारत ने दुनिया का सबसे बड़ा और विशेष संविधान अपनाया।
स्वतंत्रता सेनानियों के सपनो को पूना करना हर भारतवासी का कर्तव्य
राज्यपाल (Governor) ने कहा कि हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने जिस स्वतंत्र, शक्तिशाली व महान भारत के सपने संजोये थे, आजादी के बाद उनको पूरा करना हर भारतवासी का कर्तव्य बन गया। उनके सपनों को साकार करने के लिए प्रशासनिक व राजनीतिक व्यवस्था होना जरूरी था। इसी व्यवस्था को कायम करने के लिए भारत रत्न बाबा साहेब डा. भीम राव अम्बेडकर ने संविधान की रचना की और 26 जनवरी 1950 को देश में संविधान लागू हुआ। आज संविधान के अनुरूप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश दिन दोगुनी-रात चौगुनी प्रगति कर रहा है। देश में पूरे जश्न के साथ आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इस वर्ष देश में स्वतंत्रता सेनानियों को विशेष सम्मान देने के साथ-साथ आगामी 25 सालों के लिए एक विजन व रूपरेखा भी बनाई जा रही है ताकि 2047 में आजादी के सौ वर्ष पूरे होने पर भारत पूरी दुनिया को नेतृत्व प्रदान करें।
सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला
राज्यपाल (Governor) ने केंद्र और राज्य सरकार की तमाम योजनाओं और उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Chief Minister Manohar Lal) के ओजस्वी नेतृत्व में मौजूदा सरकार सुशासन से सेवा का संकल्प लेकर आई है। मौजूदा सरकार सबका साथ-सबका विकास के मूलमंत्र पर प्रदेश के हर क्षेत्र का समान विकास करवाने के लिए प्रयासरत है। राज्य सरकार ने व्यवस्था परिवर्तन एवं सुशासन के पथ पर चलते हुए कई अनूठी पहल की हैं। प्रदेश के लोगों को आयुष्मान योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ मिले। इसके लिए राज्य में चिरायु योजना शुरू की गई है। अब इस योजना के तहत पात्रता के लिए आय की सीमा 1 लाख 20 हजार से बढ़ाकर 1 लाख 80 हजार की गई है। चिरायु योजना के तहत परिवारों का 5 लाख तक का इलाज का खर्च हरियाणा सरकार द्वारा वहन किया जाता है। यह योजना कैशलेस और पूरी तरह पेपर लेस है।
राज्यपाल ने स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों व वीर वीरांगनाओं को किया सम्मानित
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय (Governor Bandaru Dattatreya) ने स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों जिनमें दलीप कौर, सुशीला कुमारी, संतोष कुमारी, जसबीर कौर, रामदास गोयल, सतपाल सिंह, शहीद वीर सैनिकों के परिजनों में हरभजन कौर, सुरजीत कौर, कृष्णा देवी, दलीप कौर, ममता शर्मा, पार्वती देवी, धन्नी देवी, प्रेरणा, पुष्पा देवी को मंच उनकी जगह पर जाकर शॉल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
एएसपी आईपीएस प्रभीना ने संभाली परेड की कमांड
गणतंत्र दिवस समारोह (Republic Day Celebration) में परेड की कमांड एएसपी एएसपी आईपीएस प्रभीना ने सम्भाली। इस परेड में पहली टुकड़ी एचपीए मधुबन की महिला पुलिस की थी, जिसकी कमान पीएसआई शीतल संभाली। इसी प्रकार दूसरी टुकड़ी जिला महिला पुलिस की कमान एसआई तारो देवी, तीसरी टुकड़ी एचपीए मधुबन पुरुषों की टुकड़ी की कमान पीएसआई समनजीत सिंह, चौथी टुकड़ी एचपीए मधुबन पुरुषों की टुकड़ी की कमान पीएसआई प्रीतम सिंह, पांचवी टुकड़ी राजस्थान आर्मड कांस्टेबुलरी की कमान एएसआई सुनील कुमार, छटी टुकड़ी कमांडो नेवल सेंटर के कमांडों की कमान आरसीटी अभिषेक, सातवीं टुकड़ी होमगार्ड के जवानों की कमान एसआई प्रताप सिंह, आठवीं टुकड़ी एनसीसी सीनियर डिवीजन लडक़ों की कमान अंडर अधिकारी विधान मिश्रा, नौंवी टुकड़ी एनसीसी जुनियर डिवीजन लडक़ों की कमान सार्जेंट अर्पित कुमार, दसवीं टुकड़ी अग्रसैन पब्लिक स्कूल की एनसीसी जूनियर विंग लड़कियों की टुकड़ी का नेतृत्व सार्जेंट जान्हवी, 11वीं टुकड़ी हरियाणा राज्य स्काउट एंड गाईडस की कमान कैप्टन काजल, 12वीं टुकड़ी अग्रसैन पब्लिक स्कूलके प्रजातंत्र के प्रहरी की कमान कमांडर अंश और आखिरी टुकड़ी हरियाणा पुलिस अकेडमी की कमान एएसआई अशोक कुमार ने संभाली। परेड में अग्रसेन पब्लिक स्कूल की एनसीसी जूनियर विंग की लड़कियां प्रथम, कमांडो सेंटर नेवल के कमांडों द्वितीय और एनसीसी गुरुकुल जूनियर डिवीजन के लडक़े तृतीय स्थान पर रहे।
राज्यपाल ने उल्लेखनीय कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों को किया सम्मानित
हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय (Governor Bandaru Dattatreya) ने जिला रोजगार अधिकारी सीमा, डीआरडीए के लेखा अधिकारी राजेश गौड, परियोजना अधिकारी अजय कुमार, जिला सैनिक बोर्ड से सुबेदार आरआर शर्मा, सहायक मंडल अग्निशमन अधिकारी गुरप्रीत सिंह, जेल अधीक्षक सोमनाथ जगत, खाद्य आपूर्ति अधिकारी अनिल वर्मा, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से डीवाईसीए निदेशक डा. महासिंह पूनिया, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय खेल विभाग के निदेशक डा. राजेश सोबती, पुलिस निरीक्षक मलकीत सिंह, मुख्य सिपाही रामकुमार, महिला उप निरीक्षक रमनदीप कौर, आईटीआई से ब्रहमपाल, जिला राजस्व अधिकारी राजबीर धीमान, होस्पिटलिटी विभाग से जय प्रकाश, समाज सेवी रिया गर्ग, हरियाणा बाल वीरता पुरस्कार विजेता संजना प्रोचा, बारहवीं कक्षा की छात्रा सारथी, मैसर्ज सैनसन पेपर इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड गांव बाखली पिहोवा से हरिकृष्ण सैनी को अपने-अपने क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने के लिए प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।
झांकियों में परिवहन विभाग कुरुक्षेत्र की झांकी को मिला प्रथम स्थान
गणतंत्र दिवस समारोह (Republic Day Celebration) में 8 झांकियों द्वारा अपने-अपने विभाग से संबंधित योजनाओं और उपलब्धियों को प्रदर्शित किया गया। इन झांकियों में कृषि विभाग, वन विभाग, आयुष विभाग, जिला उद्योग केंद्र/एमएसएमई, सहकारी चीनी मिल शाहबाद मारकंडा, चिकित्सा विभाग, बाल एवं महिला विकास विभाग, परिवहन विभागों ने झांकियों का प्रदर्शन किया। इन झांकियों में परिवहन विभाग कुरुक्षेत्र की झांकी प्रथम, आयुष विभाग की झांकी द्वितीय और शुगर मिल शाहबाद की झांकी तृतीय स्थान पर रही।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें