अम्मा कृपा से अंचीन्हे कंकर बने शंकर, अमृता पाठशाला में अभिनव आयोजन

 फ़रीदाबाद, Innovative program in Amrita Pathshala: गुरु, प्रभु कृपा से अत्यल्प छोटे से छोटे जीव भी महान स्तुत्य कार्य कर लेते हैं व यश, सम्मान प्राप्त करते हैं. आज फ़रीदाबाद अमृता हॉस्पिटल परिसर(Faridabad Amrita Hospital Complex) में पूज्य अम्मा की अनुकम्पा व स्वामी निजामृता नंद जी पुरी के आशीर्वाद से संचालित अमृता पाठशाला(Amrita Pathshala) के नन्हे नन्हे श्रमिक बच्चों ने कुछ ऐसा ही कर दिखाया.


जिनके माता, पिता अपने घरों हजारों किलोमीटर दूर यहाँ अमृता हॉस्पिटल में लेबर का कार्य करते हैं, जो झोपड़ियो में रहते हैं, उन बच्चों ने 74 वें गणतंत्र दिवस पर देश भक्ति के मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किये.

स्वामी मोक्षामृता जी, स्वामी हर्षमृता जी, कर्नल गोपाल कृष्णन, आयुध की ऊर्जावान टीम व अमृता नर्सिंग कॉलेज की उपस्थित में पाठशाला के 30 से अधिक बच्चों ने देश भक्ति की सुन्दर प्रस्तुतियाँ दे सभी का मन मोह लिया.


टीम जे एस एन की समर्पित  श्रीमती आरती व श्रीमती पूनम ने इन बच्चों को कई दिन मेहनत करा कर यह कार्यक्रम तैयार करवाया.

स्वामी जी, कर्नल जी व अन्य सभी ने कार्यक्रम की सराहना की. बच्चों को उपहार में सुन्दर स्वेटर्स, मिठाई व फल वितरण किया गया.

स्वामी मोक्षमृता जी व हर्षमृता जी ने अपने उदबोधन में पूज्य अम्मा की कृपा का उल्लेख करते हुए बच्चों को सतत प्रगति करने के आशीर्वाद दिए.

सुरक्षा प्रमुख श्री अशोक जी, टीम आयुध ने भी बच्चों संग आनंद व उत्साह के पल व्यतीत किये.


Source: https://www.arthparkash.com/innovative-program-in-amrita-pathshala

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Peel off mask side effects

Ghulam Nabi Azad Quits Congress

live hindi news headlines