हरियाणा के कैथल में 5 गाड़ियों की टक्कर; एक के बाद एक आपस में भिड़ीं, एक के अचानक ब्रेक मारने के बाद बिगड़ गया मामला
5 Vehicles Collided in Kaithal Haryana: कभी-कभी सड़क पर एक साथ कई गाड़ियों की टक्कर हो जाती है। कुछ ऐसा ही हुआ हरियाणा के कैथल में। जहां शनिवार को गांव भैणी माजरा के नजदीक करनाल रोड पर एक के बाद एक पांच गाड़ियां आपस में टकरा गईं। इस दौरान पांचों गाड़ियों को तो नुकसान हुआ लेकिन गनीमत रही कि लोग बाल-बाल बच गए।
जानकारी के अनुसार, हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। किसी को चोट भी आई है तो मामूली आई है। हालांकि, हादसे के बाद सड़क पर जाम की स्थिति बन गई थी। क्योंकि हादसे के बाद गाड़ियों के चालक भी आपस में उलझते नजर आए।
एक के अचानक ब्रेक मारने के बाद बिगड़ गया मामला
मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा उस वक्त हुआ जब एक गाड़ी के कट पर टर्न के चलते एक अन्य तेज रफ्तार गाड़ी ने अचानक ब्रेक लगा दिए। बताते हैं कि, ब्रेक लगाने के बाद यह गाड़ी तो कंट्रोल हो गई लेकिन इसके पीछे चली आ रहीं गाड़ियां कंट्रोल नहीं हो पाईं और वह आकर आपस में टकरा गईं। सभी गाड़ियों के डिग्गी और बंफर टूट गए हैं।
Source: https://www.arthparkash.com/5-vehicles-collided-in-kaithal-haryana
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें