हरियाणा में 'सिंघम' गिरफ्तार; आवास पर अर्धनग्न था हेड कॉन्स्टेबल, पुलिस ने इसी हालत में दबोचा

 Haryana Head Constable Singham Arrested: हरियाणा में 'सिंघम' को गिरफ्तार किया गया है। दरअसल, पूरा मामला पानीपत जिले का है। जहां 'सिंघम' के नाम से मशहूर हेड कॉन्स्टेबल आशीष को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस 'सिंघम' आशीष के आवास पर पहुंची थी। पुलिस के पहुंचने के दौरान 'सिंघम' आशीष अर्धनग्न हालत में था और पुलिस ने इसी हालत में उसे दबोच लिया।

बताते हैं कि, पुलिस के पहुंचते ही 'सिंघम' ने खुद को सोशल मीडिया पर लाइव भी कर लिया था। 'सिंघम' की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वीडियो में  'सिंघम' के आवास पर पहुंची पुलिस उसे जबरदस्ती पकड़कर ले जाते और उसका मोबाइल बंद करते हुए दिख रही है।

ASI के साथ बीच सड़क विवाद का मामला

जानकारी के अनुसार, 'सिंघम' आशीष का कुछ दिन पहले रिश्वत के मामले को लेकर एक ASI के साथ बीच सड़क विवाद हुआ था। मौके पर देखने वालों की भीड़ लग गई थी। 'सिंघम' आशीष ने ASI का वीडियो भी बनाया था। 'सिंघम' आशीष का आरोप है कि, पानीपत में कई पुलिसकर्मी सरेआम रिश्वत लेते हुए नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। लेकिन उनपर कोई कार्रवाई नहीं की जाती। बल्कि उल्टा उनपर कार्रवाई कर दी जाती है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीच सड़क एएसआई से विवाद के मामले में ही पानीपत पुलिस ने 'सिंघम' आशीष खिलाफ सरकारी काम में बाधा पहुंचाने सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है।

Source: https://www.arthparkash.com/haryana-head-constable-singham-arrested

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Know About The Top 5 Hindi News Websites Of India

1 अप्रैल से होंगे ये 5 बड़े बदलाव, सीधे आपकी जेब पर पड़ेगा असर, जानिए पूरी खबर

Mulayam Singh Yadav Life Journey