हेलीकॉप्टर से विदा हुई दुल्हन, बेटे की ख्वाहिश पर पिता ने लाखों किए खर्च

 Bride left by helicopter- बेटे की ख्वाहिश पर पिता ने लाखों रुपये खर्च कर शादी में हेलीकॉप्टर से विदा कराकर ले गया। हरियाणा में महेंद्रगढ़ जिला के अटेली खंड के गांव भोजावास में एक दूल्हे के पिता ने बताया उनके बेटे की दिल से इच्छा थी कि उसकी दुल्हन मंडप से हेलिकॉप्टर में विदा होकर घर आए। बेटे की ख्वाहिश को पूरा करने के लिए लाखों रुपए खर्च कर दिए।

गांव भोजावास में रात को हुई इस शाही शादी के बाद विदाई भी शाही अंदाज में देखने को मिली। इस शादी को लेकर भोजावास सहित आसपास के गांवों में पहले से ही चर्चा फैली हुई थी। शादी के बाद दुल्हन को दूल्हा विदाई के बाद दुल्हन को हेलिकॉप्टर में उड़ा कर ले गया।

गांव भोजावास निवासी शेर सिंह की बेटी सोनिया तंवर का विवाह राहुल सिंह शेखावत वासी लोहखाना जिला जयपुर के साथ 6 फरवरी को हुआ। उनकी विदाई 7 फरवरी को सुबह 10 बजे की तय थी। दुल्हन को लेने के लिए हेलिकॉप्टर आया। भोजावास से दुल्हन हेलिकॉप्टर से विदा हुई।

गांव भोजावास से उड़ान भरने से पहले हेलिकॉप्टर को देखने के लिए गांव में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी। गांव में हेलिकॉप्टर को उतारने के लिए अलग से व्यवस्था की गई थी। दुल्हन की विदाई के दौरान सेल्फी लेने वालों की भीड़ जमा हो गई। ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हेलिकॉप्टर और दूल्हे के साथ सेल्फी लेते नजर आए।

Source: https://www.arthparkash.com/bride-left-by-helicopter

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Know About The Top 5 Hindi News Websites Of India

अगर आम जनमानस की आवाज उठाना गुनाह है ,तो वह यह गुनाह वार वार करेगें ...सतपाल रायजादा

live hindi news headlines