फिर बढ़ सकती है लोन की EMI, आरबीआई ने दिया ब्‍याज दर में बढ़ोतरी का संकेत

 नई दिल्ली। Repo Rate: वैश्विक अनिश्चितता को देखते हुए अभी बैंक दरों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी रह सकता है। आरबीआइ के गवर्नर शक्तिकांत दास(RBI Governor Shaktikanta Das) ने ऐसे ही संकेत दिए हैं। बुधवार को आरबीआइ की मौद्रिक नीति बैठक(RBI's monetary policy meeting) के मिनट्स जारी किए गए। मिनट्स में दास ने कहा है कि अभी महंगाई के साथ भू-राजनीतिक तनाव(geopolitical tensions) व वैश्विक वित्तीय बाजार(global financial markets) में जारी उतार-चढ़ाव को देखते हुए बैंक दरों में बढ़ोतरी को रोकना समय से पहले का कदम होगा।

बढ़ रही है महंगाई दर / rising inflation rate

आरबीआइ गवर्नर ने कहा कि अभी वर्तमान स्थिति अनिश्चितता से भरी है और भू-राजनीतिक तनाव, वैश्विक बाजार में उथल-पुथल, गैर ऑयल वस्तुओं की कीमतों में बढ़ोतरी और कच्चे तेल की कीमत में हो रहे उतार-चढ़ाव से महंगाई को हवा मिल रही है। जनवरी में महंगाई दर 6.52 फीसद के स्तर पर पहुंच चुकी है। जबकि आरबीआइ की तरफ से खुदरा महंगाई की अधिकतम सीमा छह फीसद है।

सेंसेक्स में गिरावट / fall in sensex

मिनट्स में गवर्नर से इस विचार का असर बुधवार को भारतीय शेयर बाजार पर भी देखा गया। सेंसेक्स 927.74 अंक गिरकर 59,744.98 अंक पर बंद हुआ जो पिछले तीन सप्ताह का सबसे निचला स्तर है। सेंसेक्स में गिरावट के लिए अमेरिकी फेडरल बैंक की तरफ से ब्याज दरों में बढ़ोतरी की संभावना को भी प्रमुख कारण माना जा रहा है।

रूस-यूक्रेन युद्ध से प्रभावित है बाजार / The market is affected by the Russia-Ukraine war

इसके अलावा रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से अमेरिका और रूस में बढ़ते तनाव से भी बाजार प्रभावित रहा। निवेशकों को खाद्य और ऊर्जा संकट के गहराने की और आशंका दिख रही है। इस प्रकार की आशंकाओं से विदेशी निवेशक तेजी से बाजार से निकलने से लगते हैं।

इस साल भारतीय बाजार से विदेशी निवेशकों ने 3.37 अरब डॉलर के शेयर की बिक्री की है। पिछले सप्ताह विदेशी निवेशकों का रुझान भारतीय बाजार की तरफ बढ़ा था, लेकिन एक साथ विभिन्न प्रतिकूल माहौल की वजह से विदेशी निवेशक एक बार फिर से बिकवाली करते देखे गए।जियोजिट फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च हेड विनोद नायर ने बताया कि अमेरिका व रूस के बीच तनाव के बढ़ने से बाजार पर असर दिखा है।

हालांकि यह शार्ट टर्म का असर है। लेकिन निवेशकों को रूस पर फिर से और व्यापारिक प्रतिबंध की आशंका है। इसके अलावा फेडरल दर में बढ़ोतरी की आशंका और आरबीआइ के मिनट्स से भी बाजार प्रभावित हुआ है।बुधवार को भारतीय बाजार से साथ जापान, चीन, ब्रिटेन जैसे कई देशों के बाजार में गिरावट का रुख रहा।

Source: https://www.arthparkash.com/loan-emi-may-increase-again

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Peel off mask side effects

Ghulam Nabi Azad Quits Congress

live hindi news headlines