यूपी वॉरियर्स ने रोमांचक मुकाबले में गुजरात को 3 विकेट से हराया, ग्रेस हैरिस की तूफानी पारी ने बदला मैच का रुख

 

नई दिल्ली। WPL 2023: महिला आईपीएल के तीसरे मुकाबले में यूपी वॉरियर्स ने गुजरात जायंट्स(Gujarat Giants) को तीन विकेट से हरा दिया। पहले बैटिंग करते हुए गुजरात ने 6 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए थे, जिसे यूपी ने किरन नवगिरे (53 रन) और हैरिस के नाबाद 59 रन की बदौलत 7 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाकर हासिल कर लिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूपी की शुरुआत ठोस रही, लेकिन गार्थ ने तीसरे ओवर में एलिस हीली, श्वेता सेहरावत और तहलिया मैक्ग्रा(Tahlia McGrath) को आउट कर बैकफुट पर धकेल दिया। इसके बाद किरन नवगिरे और दीप्ति ने पारी को संभाला। इस बीच नवगिरे ने अपना अर्धशतक पूरा किया। 12वें ओवर में मैच फिर पलट गया। दीप्ति के आउट होने के बाद गार्थ ने एक ही ओवर में नवगिरे और सिमरन शेख को आउट कर गुजरात की पकड़ मजबूत बना दी।

ग्रेस हैरिस ने खेली तुफानी पारी / Grace Harris played a stormy innings

अंत के तीन ओवर में यूपी को जीत के लिए 59 रन बनाने थे। ऐसे में ग्रेस हैरिस और एकलस्टन ने मोर्चा संभाला। दोनों गुजरात के गेंदबाजों की धमकर धुनाई की। हैरिस ने ताबड़तोड़ 26 गेंद पर नाबाद 59 रन की पारी खेली। वहीं, सोफी एकलस्टन ने 12 गेंद पर नाबाद 22 रन बनाए। यूपी वॉरियर्स ने अंत के पांच ओवर में 75 रन बनाए। गार्थ ने 5 विकेट लिए।

हरलीन देओल के दम पर बनाया था 169 रन का स्कोर / Score of 169 runs was made on the basis of Harleen Deol

इससे पहले टॉस हारकर गुजरात को पहले बैटिंग करने का निमंत्रण मिला। हरलीन देओल (46) और एशले गार्डनर (25) की शानदार बल्लेबाजी की वजह से रविवार को डीवाई पाटिल स्टेडियम में डब्ल्यूपीएल के तीसरे मैच में गुजरात जायंट्स ने यूपी वॉरियर्स को 170 रनों का लक्ष्य दिया। जायंट्स ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 169 रन बनाए। यूपी वॉरियर्स की ओर से दीप्ति शर्मा और एकस्टन ने दो-दो विकेट चटकाए। जबकि अंजलि सरवानी और ताहलिया मैकग्रा ने एक-एक विकेट लिया।

Source Url: https://www.arthparkash.com/up-warriors-beat-gujarat-by-3-wickets-in-a-thrilling-match

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Know About The Top 5 Hindi News Websites Of India

1 अप्रैल से होंगे ये 5 बड़े बदलाव, सीधे आपकी जेब पर पड़ेगा असर, जानिए पूरी खबर

Mulayam Singh Yadav Life Journey