हरियाणा में BJP नेता से लाखों की ठगी; वो SHO बनकर आया और खेला कर गया, अब असली पुलिस ढूढ़ रही
Fake SHO Fraud With BJP Leader in Haryana: हरियाणा के कैथल में एक बीजेपी नेता के साथ फर्जी SHO का बड़ा कारनामा सामने आया है। इस फर्जी एसएचओ ने बीजेपी नेता के साथ लाखों की ठगी कर ली और फरार हो गया। पीड़ित बीजेपी नेता ने अब असली पुलिस को मामले की शिकायत दी है। जिसके बाद पुलिस फर्जी एसएचओ को तलाश रही है।
दरअसल, पूरा मामला हरियाणा वन विभाग के पूर्व चेयरमैन और बीजेपी नेता अरुण सर्राफ से जुड़ा है। अरुण सर्राफ के अनुसार, एक व्यक्ति शनिवार शाम को उनके ज्वेलरी शोरूम पर आया और खुद को पिहोवा में SHO बताकर ज्वेलरी दिखाने की बात कही। वहीं ज्वेलरी दिखाने पर व्यक्ति ने कुल 8 लाख 70 हजार रुपए की ज्वेलरी पसंद की। व्यक्ति ने पसंद की ज्वेलरी पैक करने और पेमेंट के लिए बिल बनाने को कहा।
बोला- गाडी में पेमेंट है, ज्वेलरी लेकर साथ आ जाओ
अरुण सर्राफ ने बताया कि, ज्वेलरी पैक हो जाने और बिल बनने के बाद व्यक्ति ने पेमेंट गाड़ी में होने की बात कही। उसने कहा कि कोई कर्मचारी साथ भेज दो तो वह गाड़ी से पेमेंट भी देगा और वहीं से ज्वेलरी लेकर निकल भी जाएगा। अरुण सर्राफ बताते हैं कि, व्यक्ति की बात पर भरोसा करते हुए उन्होंने अपने एक कर्मचारी को ज्वेलरी देकर व्यक्ति के साथ भेज दिया।
जाते ही पहले गाड़ी स्टार्ट की और फरार हो गया
बताया जाता है कि, व्यक्ति जैसे ही गाड़ी के पास पहुंचा तो उसने फटफट सबसे पहले गाड़ी स्टार्ट की और इसके बाद मौका लगते ही कर्मचारी के हाथ से ज्वेलरी लेकर फरार हो गया। व्यक्ति जिस गाड़ी पर आया था उसपर किसी प्रकार का कोई नंबर भी नहीं लगा था।
Source Url: https://www.arthparkash.com/fake-sho-fraud-with-bjp-leader-in-haryana
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें