भाजपा महिला मोर्चा ने किया कांग्रेस का पुतला दहन, ऋतु खंडूड़ी से माफी मांगने की मांग की



डोईवाला- BJP Mahila Morcha: गैरसैंण में विधानसभा सत्र के दौरान कांग्रेसी विधायकों के व्यवहार से आक्रोशित भाजपा महिला मोर्चा कार्यकर्त्ताओं ने डोईवाला चोक पर कांग्रेस विधायकों का पुतला फूंका।व उनके विरुद्ध नारेबाजी की। भाजपा महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष आरती लखेडा ने कहा कि सदन में विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष कांग्रेस विधायकों का व्यवहार निंदनीय है।

भाजपा नगर अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि सत्र में राज्य के विकास के लिए कार्य किया जाना चाहिए था। परंतु कांग्रेस के विधायक व्यवधान डालने का कार्य कर रहे हैं। पूर्व मंडल उपाध्यक्ष आशा सेमवाल ने कहा कि जिस तरह से कांग्रेसी विधायकों का व्यवहार सत्र में रहा ।उससे प्रदेश की छवि खराब हुई है।सदन में राज्य के विकास के लिए सभी को मिलकर कार्य करना चाहिए ।

पुतला फूंकने वालों में राजेंद्र तड़ियाल, कृष्णा तडियाल, पूनम तोमर, राममूर्ति, कोमल देवी, रविंदर बेलवाल, सुबोध नौटियाल, आदेश पवार, रामकिशन,विनीत मनवाल,हेमलता जोशी,नितिन कोठारी आदि मौजूद रहे।

Source url: https://www.arthparkash.com/bjp-mahila-morcha-burnt-the-effigy-of-congress

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Know About The Top 5 Hindi News Websites Of India

live hindi news headlines

Mulayam Singh Yadav Life Journey