नशा मुक्ति केंद्र में हुई सहारनपुर के युवक की मौत, रात में अचानक बिगड़ी थी तबीयत
देहरादून: Youth Died in De-addiction Center: पटेलनगर क्षेत्र स्थित एक नशा मुक्ति केंद्र(De-addiction Center) में नशा छोड़ने आए एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत(death under suspicious circumstances) हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक की पहचान मुआद अली निवासी सहारनपुर के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार मुआद 12 मार्च 2023 को बड़ोवाला स्थित नई जिंदगी नशामुक्ति केंद्र में भर्ती हुआ था। रात को अचानक उसकी तबियत बिगड़ गई। गंभीर हालत में उसे निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया, जहां डॉक्टरों ने किया मृत घोषित कर दिया। पुलिस नशा मुक्ति केंद्र के संचालक से भी पूछताछ कर रही है।
Source URL: https://www.arthparkash.com/saharanpurs-youth-died-in-de-addiction-center
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें