Haryana: जिले में अपराध से निपटने के लिए डीसीपी ने अफसरों को दिए निर्देश, पीसीआर-राइडर आदि की निगरानी बढ़ाई जाए

 

DCP gave instructions to officers to deal with crime in the district- लघु सचिवालय सेक्टर 1 पंचकूला में Police Commissioner सजंय कुमार के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह ने जिला के सभी अधिकारी, थाना व पुलिस चौकी प्रभारियों के साथ Crime को लेकर बैठक की। इस क्राइम मीटिंग के दौरान पुलिस उपायुक्त ने जिले में अपराध पर अंकुश लगाने और थानों में पेंडिंग केसों को खत्म करने के लिए निर्देश दिए गये।

पुलिस उपायुक्त ने कहा कि महिला संबंधी अपराध सबसे संवेदनशील अपराध हैं,  जिन पर तुरन्त कार्रवाई करके मामले का निपटारा किया जाए। इसके अलावा सभी थाना व पुलिस चौकी प्रभारियों को निर्देश दिए कि सभी क्षेत्र में गश्त पड़ताल बढ़ाई जाए ताकि अपराधों पर रोकथाम लगाई जा सके। इसके अलावा अपराध शाखा इंचार्ज को निर्देश दिए गए कि नशीले पदार्थो की तस्करी, अवैध असला, सार्वजनिक स्थान पर जुआ, अवैध शराब की तस्करी करने वालों पर सख्त कार्रवाई करें।

प्रभारी रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के साथ सम्पर्क कर बैठकों का आयोजन करें और क्षेत्र में अगर कोई व्यक्ति घर से बाहर टूर जाता है तो संबंधित थाना व चौकी को जानकारी दी जाए। ताकि उस क्षेत्र में पीसीआर, राइडर इत्यादि की निगरानी बढ़ाई जा सके। इसके अलावा मीटिंग के दौरान पुलिस उपायुक्त ने निर्देश दिए कि बाहर से आकर किराये पर रहने वाले व्यक्तियों की वेरिफिकेशन करवाएं।

मीटिंग में एसीपी सुरेन्द्र कुमार यादव, एसीपी किशोरी लाल, एसीपी क्राइम  राजकुमार रंगा, थाना प्रभारी सेक्टर 5 सुखबीर सिंह, थाना प्रभारी सेक्टर 7 हरिराम, थाना प्रभारी सेक्टर 14 योगविन्द्र सिंह, थाना प्रभारी सेक्टर 20 अरुण कुमार, थाना प्रभारी चंडीमंदिर ललित कुमार, थाना प्रभारी रायपुर रानी निर्मल सिंह, थाना प्रभारी पिंजौर हरविन्द्र सिंह, थाना प्रभारी कालका अजीत कुमार, महिला थाना प्रभारी नेहा चौहान, इंस्पेक्टर ट्रैफिक जगपाल, क्राइम ब्रांच सेक्टर 19 इंस्पेक्टर कर्मबीर सिंह, क्राइम ब्रांच सेक्टर 26 इंस्पेक्टर मोहिन्द्र सिंह, डिटेक्टिव स्टाफ पंचकूला इंस्पेक्टर सतबीर सिहं तथा जिले के सभी पुलिस चौकी इन्चार्ज उपस्थित रहे।

 Source URL: https://www.arthparkash.com/dcp-gave-instructions-to-officers-to-deal-with-crime-in-the-district

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Know About The Top 5 Hindi News Websites Of India

1 अप्रैल से होंगे ये 5 बड़े बदलाव, सीधे आपकी जेब पर पड़ेगा असर, जानिए पूरी खबर

Mulayam Singh Yadav Life Journey