चार जून को घनाहटी में आयोजित होगी अन्तर्राजीय दंगल प्रतियोगिता

 


शिमला: घनाहटी स्पोर्ट्स कल्चर एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष हरिचंद गुप्ता ने बताया कि असोसिएशन द्वारा आगामी 4 जून को घनाहटी में अन्तर्राजीय दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमे प्रदेश के अलावा बाहरी राज्यों से भी पहलवान यहां आकर दंगल प्रतियोगिता में भाग लेंगे गुप्ता ने कहा कि घनाहटी स्पोर्ट्स कल्चर एंड वेलफेयर एसोसिएशन हर वर्ष इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है ताकि प्रदेश में खेलों को बढ़ावा दिया जा सके। उन्होंने ये भी कहा कि इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले बुज़ुर्गों और युवाओं को सम्मानित भी किया जाएगा।

Source link - Interstate riot will be held in Ghanahati on June 4 (arthparkash.com)

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Know About The Top 5 Hindi News Websites Of India

अगर आम जनमानस की आवाज उठाना गुनाह है ,तो वह यह गुनाह वार वार करेगें ...सतपाल रायजादा

live hindi news headlines