Ganga Saptami 2023: जानें कब है गंगा सप्तमी? इसके महत्व और पूजा के शुभ मुहूर्त के बारे में यहां पढ़ें
Ganga Saptami 2023: सनातन धर्म में गंगा नदी को सबसे पावन एवं मोक्षदायनी नदी माना जाता है। हिन्दू धर्म के अनुसार वैशाख शुक्ल पक्ष की सप्तमी को ब्रह्माजी के कमंडल से मां गंगा का जन्म हुआ था, इसलिए इस दिन बड़ी धूमधाम से गंगा सप्तमी मनाई जाती है। मान्यता है कि गंगा सप्तमी (Ganga Saptami) के दिन गंगा-स्नान करने वालों के सारे पाप मिट जाते हैं। इस दिन जहां-जहां गंगा का प्रवाह है, वहां लोग गंगा में डुबकियां लगाते हैं, एवं गंगा पूजन आदि करते हैं। इस अवसर पर हरिद्वार में दिव्य शोभायात्रा निकाली जाती है। इस वर्ष 27 अप्रैल 2023, गुरूवार को गंगा सप्तमी मनाई जाएगी। आइये जानते हैं गंगा सप्तमी का महात्म्य, शुभ मुहूर्त एवं पूजा अनुष्ठान इत्यादि।
Source link - When Ganga Saptami 2023 will be celebrated know about the significance and shubh muhurat (arthparkash.com)
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें