Make Dahi Raita Recipe : दही से बनाए ये आसान रायता रेसिपी, गर्मी में देता है ठंडक , जानें बनाने के टिप्स
Make Dahi Raita Recipe : दही खाना सेहत के लिए फायदेमंद होता है। फिर वो चाहे डाइट का ध्यान रखने वाले लोग हो या फिर स्वाद के साथ भोजन का आनंद लेने वाले। हर किसी की थाली में दही जरूर होती है। दही से बने रायते को सभी पसंद करते हैं। ये खाने का स्वाद भी बढ़ा देते हैं। रायता एक ऐसी चीज है जिसे भारतीय खाने के साथ जरूर सर्व किया जाता है। इसलिए हमारी थाली में आलू का रायता, बूंदी का रायता, खीरे का रायता, फ्रूट का रायता, दही का प्लेन रायता आदि जरूर होते हैं। तो चलिए जानते है इसको बनाने का सही तरीका।
Source link - How to make this easy dahi raita recipe at home (arthparkash.com)
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें