Shimla MC Elections 2023:नामांकन भरने ढोल नगाड़ों के साथ पहुंचे प्रत्याशी,कांग्रेस और BJP ने दिखाया दमखम

 


शिमला:शिमला निगम चुनाव के लिए 34 वार्डों में चुनाव के लिए 109 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भरे हैं। भाजपा से 35, कांग्रेस से 34 तो आम आदमी पार्टी (आप) से 21 व माकपा से चार सीटों से नामांकन भरे। भाजपा के कृष्णा नगर के प्रत्याशी ने नामांकन के दो सेट भरे हैं। नियमों के तहत एक प्रत्याशी तीन सेट भर सकता है। विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों और आजाद उम्मीदवारों के 109 नामांकन पत्र मिले हैं।

एआरओ (नगर निगम), एडीएम राहुल चौहान ने बताया कि बुधवार को नामांकनों की छंटनी की जाएगी। 21 अप्रैल को नाम वापसी होगी। इस दिन तीन बजे के बाद प्रत्याशियों की अंतिम सूची चुनाव चिन्ह के साथ जारी होगी। अन्य प्रत्याशियों के 15 नामांकन चुनाव आयोग को प्राप्त हुए हैं। 13 अप्रैल को कोई भी नामांकन प्राप्त नहीं हुआ। 17 अप्रैल को 22 और 18 अप्रैल को 87 नामांकन प्राप्त हुए हैं।

शहर के चुनाव में 10 सीटों पर सीधा मुकाबला है, वहीं 15 सीटों पर तिकोना मुकाबला है। सबसे ज्यादा सात प्रत्याशी कृष्णा नगर वार्ड से चुनावी समर में उतरे हैं।

समर्थकों के साथ नेताओं ने दाखिल किया नामांकन

रोजाना की तरह कर्मचारी उपायुक्त कार्यालय पहुंच रहे थे। 10:15 बजे यहां पर राजनीतिक दलों के नेताओं का आना शुरू हुआ। छोटा शिमला से चुनावी मैदान में उतरे सुरेंद्र चौहान सबसे पहले नामांकन पत्र दाखिल करने आए। उनके साथ महज चार ही समर्थक थे। बीते रोज वह 3:30 बजे दलबल के साथ नामांकन पत्र दाखिल करने आए थे, लेकिन जब नामांकन पत्र देने गए तो उन्हें यह कहकर लौटा दिया कि अब समय खत्म हो चुका है। इसलिए वह बिना दलबल के नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे थे।

11:30 बजे के बाद भाजपा व कांग्रेस के प्रत्याशी समर्थकों के साथ नामांकन पत्र दाखिल करने आए। इस दौरान जहां भाजपा ने पूरी ताकत दिखाई, जबकि कांग्रेस दिग्गजों ने दूरी बनाए रखी। शिमला जिला से तीन मंत्री होने के बावजूद नामांकन से उन्होंने दूरी बनाए रखी।

कांग्रेस की तरफ से विधायक हरीश जनार्था व इंद्रदत्त लखनपाल नामांकन पत्र दाखिल करने प्रत्याशियों के साथ पहुंचे। इसके अलावा मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान भी नामांकन के दौरान पहुंचे थे।

बीजेपी के दिग्गज नेता हुए शामिल

भाजपा के प्रदेश भर से बड़े नेताओं के अलावा पूर्व मंत्री, विधायक व पूर्व विधायक प्रत्याशियों के साथ नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए पहुंचे थे। भाजपा की ओर से पूर्व मंत्री सुरेश भारद्वाज, गोविंद ठाकुर, अनिल शर्मा, विधायक राकेश जम्वाल, जेआर कटवाल, पूर्व विधायक बलदेव तोमर, भाजपा नेता संजीव कटवाल व संजय सूद सहित अन्य नेता मौजूद रहे।

माकपा ने दिखाया दमखम

माकपा ने नगर निगम चुनाव में चार ही प्रत्याशी उतारे हैं। माकपा कार्यकर्ता अपने कार्यालय से उपायुक्त कार्यालय तक रैली निकालते हुए आए। पूर्व विधायक राकेश सिंघा, पूर्व महापौर संजय चौहान, विजेंद्र मेहरा भी प्रत्याशियों के साथ थे। माकपा ने रैली निकालने के बाद अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

Source link - Candidates arrived with drums to file nomination for Shimla MC Elections 2023 (arthparkash.com)

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Know About The Top 5 Hindi News Websites Of India

1 अप्रैल से होंगे ये 5 बड़े बदलाव, सीधे आपकी जेब पर पड़ेगा असर, जानिए पूरी खबर

Mulayam Singh Yadav Life Journey