बिना बिल के 36 लाख के आभूषण पकड़े, 119000 रुपए का जुर्माना लगाया गया है

 


हमीरपुर: आबकारी एवं कराधान विभाग की टीम ने गांधी चौक हमीरपुर पर एक व्यक्ति के पास से बिना बिल के करीब 36 लाख रुपए के सोने व चांदी के गहने बरामद किए हैं। विभाग के सहायक आयुक्त वरुण कटोच ने बताया कि दोपहर के समय एक व्यक्ति बैग में सोने व चांदी के आभूषण लेकर जा रहा था, जिसकी गुप्त सूत्रों से सूचना मिली थी।

विभागीय टीम में शामिल मनोज, सुनील, विकास, रवीना व दिव्या को जांच करने पर पता चला कि उसके पास 45 किलो चांदी के आभूषण व 20 ग्राम सोने के आभूषण हैं। जब उनसे बिल मांगा गया तो उन्होंने जवाब दिया कि उनके पास कोई असली बिल नहीं है, जिस पर जीएसटी अधिनियम के प्रावधानों के तहत सामान को जब्त कर लिया गया है। तकरीबन 36.36 लाख रुपए का सामान है तथा 119000 रुपए का जुर्माना लगाया गया है। 

Source link - A fine of Rs 119,000 has been imposed for holding jewelery worth Rs 36 lakh without bill. (arthparkash.com)

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Know About The Top 5 Hindi News Websites Of India

1 अप्रैल से होंगे ये 5 बड़े बदलाव, सीधे आपकी जेब पर पड़ेगा असर, जानिए पूरी खबर

Mulayam Singh Yadav Life Journey