हैदराबाद का पर्यटक चंद्रा नदी में डूबा, अचानक पैर फिसलने से लहरों में समा गया

 

केलांग:चंद्रा नदी में गिर कर एक पर्यटक की मौत हो गई है। लाहुल के पर्यटन स्थान कोकसर के समीप चंद्रा नदी के किनारे अचानक फिसलन जाने से सैलानी नदी में गिर गया। हालांकि पर्यटक को रेस्क्यू करने के लिए काफी कोशिश की गई, लेकिन उसे बचाया नही जा सका। जिला आपदा प्रबंधन से मिली जानकारी के मुताबिक उपमंडल लाहुल के कोकसर गांव में हैदराबाद का एक पर्यटक चंद्रा नदी में गिर गया। पुलिस और स्थानीय लोगों की रेस्क्यू टीम ने पर्यटक को बचाने के लिए काफी कोशिश की, लेकिन उसे बचाया नही जा सका।

पुलिस ने को कड़ी मशक्कत के बाद शव नदी से बरामद किया। एसपी मयंक चौधरी ने बताया कि मृतक व्यक्ति का एक रिश्तेदार घटना स्थल पर मौजूद था। पोस्टमार्टम के लिए शव को आरएच केलांग ले जाया गया है। मृतक की पहचान पादुरंग तेबुराम पुत्र मागल दास तेबुराने निवासी साईराम नगर शिव सरम हैदराबाद (तेलंगाना) के रूप में हुई है।

Source link - tourist from hyderabad drowned in chandra river (arthparkash.com)

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Know About The Top 5 Hindi News Websites Of India

live hindi news headlines

Discover A List Of The Best Books That You Must Read In 2023