शिमला जिले में दो अलग-अलग सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत, छह लोग घायल

 

.

शिमला:हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में दो अलग-अलग सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत हो गई है। जबकि छह लोग घायल हो गए हैं। बीती रात रंटाडी में एक कार गहरी खाई में गिर गई। हादसे में तीन कार सवार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान धर्मेंद्र पुत्र संसार दास, जितेंद्र पुत्र सूर्यकांत गांव बारटू और नीरज पुत्र बलबीर गांव बागी लोअरकोटी के रूप में हुई है। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को तुरंत फौरी राहत उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं। मृतकों के शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौं दिए हैं।

उधर, रामपुर के तहत बीती रात करीब 8:30 डुगलू के पास करई में एक जेसीबी खाई में गिर गई। हादसे में जेसीबी ऑपरेटर मनोज कुमार(19 ) पुत्र अशोक कुमार, निवासी फिरोजपुर कलां तहसील पठानकोट व सुमित थापा(15) पुत्र दीपक थापा की मौत हो गई है। जबकि हरदेव शर्मा(37) पुत्र मोहन शर्मा, तेतर शर्मा(51) पुत्र रामी शर्मा निवासी कोपड़िया सलखुआ जिला सहरसा बिहार, हेमंत(13) पुत्र मुख्य बहादुर नेपाली, गोपी(39) पुत्र करण बहादुर, शुभम(14) पुत्र गोपी, लाल बहादुर(57) पुत्र कल्याणी घायल हो गए। पुलिस के अनुसार हादसा जेसीबी ऑपरेटर की तेज रफ्तार व लापरवाही से वाहन चलाने के कारण हुआ। पुलिस ने मामला दर्जकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Source link - Five killed, six injured in two separate road accidents (arthparkash.com)

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Peel off mask side effects

Ghulam Nabi Azad Quits Congress

live hindi news headlines