बंद करने पर आती है दरवाज़े से आवाज़, तो ये टिप्स ट्राई करें नहीं होगी परेशानी

 


How To Fix Door Noise : अक्सर हमारे घरों के दरवाज़े कई बार बंद करते हुए आवाज़ करने लग जाते है। कुछ पुराने दरवाज़े जाम भी हो जाते है और भयानक सी आवाज़ देने लग जाते है जिससे कई बार हमे खुद परेशानी हो जाती है। कई बार तो खिड़कियों से भी आवाज़ आने लग जाती है ऐसा होना जैसे हो सकता है की उनके कब्ज़ो में जंग लग गया है और कई बार लकड़ी के दरवाज़े गीले होने से भारी और फूल जाते है तो भी उनमे ऐसे दिक्कत आ जाती है। ऐसे में दरवाज़े बहुत शोर करने लग जाते है। आपके घर के दरवाजों में भी यह समस्या हो सकती है। ऐसे में आप कुछ टिप्स की मदद लें सकते हैं। इन टिप्स की मदद से दरवाजे से आने वाली आवाज बिल्कुल बंद हो जाती है। 

Daily Exercise Can Control Ashtma : रोजाना 30 मिनट के व्यायाम से आसानी से कंट्रोल होने लग जाएगा अस्थमा, देखें क्या करना होगा ?

साबुन का करें इस्तेमाल
दरवाजे से आने वाली आवाज को फिक्स करने के लिए आप साबुन की मदद ले सकते हैं। बहुत बार दरवाजे में लगा ग्रीस खत्म हो जाता है जिस वजह से दरवाजा खुलते और बंद होते वक्त जरूरत से ज्यादा आवाज करता है। अगर आप दरवाजे के बीच में लगे हिस्से और नट पर साबुन लगा देंगे तो इससे दरवाजा ठीक हो जाएगा और चू-चू की आवाज नहीं करेगा।

18 Surprising Uses for a Bar of Soap Around Your Home

तेल लगाएं
घर को बनाते वक्त सभी हिस्सों में तेल डाला जाता है, जो एक समय के बाद खत्म हो जाता है। यह भी एक कारण है कि एक समय के बाद दरवाजा आवाज करने लग जाता है। इससे बचने का सही तरीका है कि आप एक कपड़े पर तेल लगातर दरवाजे के सभी कोनों पर उसे रब करें। 

Some Times We Apply Some Oil Drops To Hinges Of Doors Know Why, Reason,  Lubrication Process, Method Meaning Explained - The SportsGrail

नट करें चेक 
नट में किसी तरह की खराबी होने की वजह से भी दरवाजा शोर करता है। अगर आपके दरवाजे से भी जरूरत से ज्यादा आवाज आ रही हैं तो आप नट चेक जरूर करें। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

How to Use a Lock Washer - The Home Depot

पेंट करना भी है अच्छा ऑप्शन
दरवाजे से आने वाली आवाज को रोकने के लिए पेंट की मदद लें सकते हैं। ध्यान रखें कि आप जब भी दरवाजे पर पेंट करवाएं उसमें थोड़ा सा तेल डाल दे। इससे दरवाजे की चिकनाहट बनी रहती है।

Source link - Read Here How To Fix Door Noise (arthparkash.com)

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Know About The Top 5 Hindi News Websites Of India

1 अप्रैल से होंगे ये 5 बड़े बदलाव, सीधे आपकी जेब पर पड़ेगा असर, जानिए पूरी खबर

Mulayam Singh Yadav Life Journey