शिमला से अतिक्रमण हटाने के लिए स्पेशल टास्क फोर्स गठित करने के आदेश हाईकोर्ट ने दिए

 


शिमला:हिमाचल हाईकोर्ट ने लोअर बाजार शिमला से अतिक्रमण हटाने के लिए स्पेशल टास्क फोर्स गठित करने के आदेश दिए है। कोर्ट ने अतिक्रमण को हटाने के लिए पारित किए गए आदेशों की अनुपालना के लिए कम से कम 15 सदसीय टीम का गठन करने के नगर निगम को आदेश जारी किए है। कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान व न्यायाधीश विरेंदर सिंह की खंडपीठ ने 17 मई के लिए अनुपालना रिपोर्ट तलब की है।

कोर्ट ने नगर निगम को आदेश दिए कि वह 24 अप्रैल को पारित आदेशों की अक्षरश अनुपालना सुनिश्चित करें। कोर्ट ने पुलिस बल के जरिये अतिक्रमण व ओवर हैंगिंग हटाने के आदेश दिए थे। एसपी शिमला को उचित पुलिस सहायता मुहैया करवाने को कहा गया था। कोर्ट ने पिछली सुनवाई के दौरान व्यापार मंडल शिमला व तहबाजारी एसोसिएशन को प्रतिवादी बनाया था। कोर्ट ने नगर निगम शिमला में दिहाड़ीदारों के 47 रिक्त पड़े पदों को चिंताजनक बताते हुए मुख्य सचिव को आदेश दिए थे कि वह इस मामले को देखें और अपना शपथ पत्र अदालत के समक्ष दायर करें।

Source link - High court orders to set up special task force to remove encroachment (arthparkash.com)

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Know About The Top 5 Hindi News Websites Of India

live hindi news headlines

Mulayam Singh Yadav Life Journey