9 साल बाद साथ आएंगे फराह और Shah Rukh Khan? साइन किया नया प्रोजेक्ट

 


नई दिल्ली। Shah Rukh Khan and Farah Khan: सुपरस्टार शाह रुख खान और कोरियोग्राफर-डायरेक्टर फराह खान की दोस्ती इंडस्ट्री में सालों पुरानी है। दोनों की पहली मुलाकात फिल्म 'कभी हां कभी ना' के सेट पर हुई थी।

कहा जाता है कि इसी मूवी के बाद से दोनों के बीच काफी गहरी दोस्ती हो गई। फराह ने जब डायरेक्शन में कदम रखा तो उन्होंने अपने शाहरुख को अपनी पहली फिल्म 'मैं हूं ना' में कास्ट किया था और यह फिल्म हिट साबित हुई। वहीं अब खबर है कि फराह ने एक बार किंग खान से हाथ मिलाया है।

नौ साल बाद फिर साथ आएंगे शाह रुख और फराह (Shah Rukh and Farah to come together again after nine years)

मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक, शाह रुख खान और फराह खान जल्द एक बार फिर एक साथ काम करने जा रहे हैं। हालांकि, इस बार ऐसा लग रहा है कि शाहरुख और फराह एक प्रोड्यूसर और डायरेक्टर के तौर पर एक साथ काम करते नजर आएंगे। शाहरुख फराह खान की नई मसाला फिल्म को प्रोड्यूस करने जा रहे हैं।

साल के अंत में शुरू हो सकती है शूटिंग (Shooting may start at the end of the year)

सूत्रों ने आउटलेट को बताया, 'पहले, एक स्टूडियो इसका समर्थन करने वाला था और शाहरुख खान को इसकी हेडलाइन बनाने के विचार पर भी चर्चा हो रही थी, लेकिन अब कहानी में बदलाव आया है। शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस ने फराह के साथ शुरुआती समझौते पर साइन कर दिए हैं।

सब कुछ ठीक रहा, तो साल के अंत में इसकी घोषणा कर दी जाएगी और 2023 के अंत तक इसकी शूटिंग शुरू हो सकती है। इन दिनों शाहरुख खान का प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज फिल्म जवान और आर्यन खान की नई सीरीज को बनाने में बिजी है।

शाह रुख खान की आने वाली फिल्में (shah rukh khan upcoming movies)

शाह रुख खान जल्द और नयनतारा के साथ फिल्म 'जवान' (Jawaan) में नजर आने वाले है। जवान में पहली बार शाह रुख के साथ साउथ एक्ट्रेस नयनतारा नजर आने वाली है। नयनतारा के अलावा इस फिल्म में विजय सेतुपति, प्रियामणि, योगी बाबू और सुनील ग्रोवर जैसे सितारे भी नजर आएंगे। यह फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज होगी। इसके अलावा किंग खान डंकी और टाइगर 3 में नजर आएंगे। 

Source link - 9 साल बाद साथ आएंगे फराह और Shah Rukh Khan? साइन किया नया प्रोजेक्ट (arthparkash.com)

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Know About The Top 5 Hindi News Websites Of India

1 अप्रैल से होंगे ये 5 बड़े बदलाव, सीधे आपकी जेब पर पड़ेगा असर, जानिए पूरी खबर

Mulayam Singh Yadav Life Journey