चेतेश्वर पुजार के लिए उनके पिता का पैगाम, बताया कैसे होगी टीम इंडिया में उनकी वापसी

 


नई दिल्ली: India Squad For West Indies: चेतेश्वर पुजारा के सामने अब दबाव दोगुना हो गया है. वेस्ट इंडीज दौरे की भारतीय टेस्ट टीम से ड्रॉप होने के बाद पहले उनके सामने चुनौती सिर्फ फिर से टीम इंडिया में एंट्री की थी. लेकिन अब उन्हें इस चुनौती से हर हाल में पार पाना है क्योंकि उनके पिता ने उन पर भरोसा जताकर दबाव बढ़ा दिया है. चेतेश्वर पुजारा के पिता अरविंद पुजारा ने कहा है कि उन्हें कोई वजह नजर नहीं आती कि उनका बेटा फिर से टीम इंडिया में वापसी नहीं कर सकता.

वेस्ट इंडीज दौरे से पुजारा के ड्रॉप होने के बाद कई तरह की बातें सामने आई. एक में ये कहा गया कि टीम मैनेजमेंट ने अपने फैसले के बारे में पुजारा को पहले ही बता दिया था. ये कदम इस लिए उठाया गया क्योंकि इस दौरे पर भारतीय मैनेजमेंट युवा खिलाड़ियों को आजमाना चाहता था.

पुजारा का ‘मिशन कमबैक’ शुरू (Pujara's 'Mission Comeback' begins)

खैर वजह चाहे जो भी हो. लेकिन, पुजारा टीम इंडिया में फिर से अपने वापसी के मिशन में जुट चुके हैं. उन्होंने वेस्ट इंडीज दौरे से ड्रॉप होने की खबर पता चलने के बाद ही अपनी कमबैक ट्रेनिंग शुरू कर दी. फिलहाल, उनकी तैयारी दलीप ट्रॉफी को लेकर चल रही है, जिसका वीडियो भी उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया.

कोई वजह नहीं कि मेरा बेटा वापसी नहीं कर सकता- अरविंद पुजारा (There is no reason why my son cannot make a comeback - Arvind Pujara)

चेतेश्वर पुजारा के पिता और कोच अरविंद पुजारा ने TOI को दिए इंटरव्यू में कहा, ” वो मानसिक तौर पर काफी मजबूत है. मैं सेलेक्शन को लेकर कुछ नहीं कहूंगा लेकिन जो मैं देख रहा हूं, वहां से पुजारा बेहतरीन बल्लेबाजी करते दिख रहे हैं. वेस्ट इंडीज के लिए टीम चुने जाने के बाद से ही उन्होंने नेट्स पर उतरकर पसीना बहाना शुरू कर दिया. वो फिलहाल दलीप ट्रॉफी और काउंटी चैंपियनशिप में खेलेंगे. एक पिता और कोच होने के नाते मुझे कोई वजह नजर नहीं आती, जिससे ये लगे कि वो टीम इंडिया में फिर वापसी नहीं करेंगे. ”

पुजारा को ड्रॉप किए जाने के बाद उठे सवाल (Questions raised after Pujara was dropped)

बता दें कि पुजारा को वेस्ट इंडीज दौरे से बाहर किए जाने के बाद कई सारे क्रिकेट दिग्गज इस फैसले पर सवाल उठा रहे हैं. सुनील गावस्कर का नाम इस लिस्ट में सबसे ऊपर है. उन्होंने कहा कि पुजारा के लाखों फॉलोअर नहीं हैं, जो उनके लिए नारे लगा सकें, इस वजह से उन्हें ड्रॉप किया गया.

Source link - https://www.arthparkash.com/his-fathers-message-for-cheteshwar-pujar

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Know About The Top 5 Hindi News Websites Of India

1 अप्रैल से होंगे ये 5 बड़े बदलाव, सीधे आपकी जेब पर पड़ेगा असर, जानिए पूरी खबर

Mulayam Singh Yadav Life Journey