EXCLUSIVE: 'सलमान खान टारगेट पर, मौका मिला तो जरूर मारेंगे', गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने फिर दी धमकी
नई दिल्ली। Gangster Goldy Brar Open Death Threat To Salman Khan: सलमान खान को एक बार फिर से कनाडा बेस्ड वॉन्टेड गैंगस्टर गोल्डी बरार ने जान से मारने की धमकी दी है। पिछले कुछ समय से सलमान खान को लगातार मारने की धमकी मिल रही थी।
अब एक बातचीत में गोल्डी बरार ने खुलेआम ये बात कही है कि उन्हें जब भी मौका मिलेगा वह सलमान खान को जरूर मारेंगे। इतना ही नहीं, सतविंदर सिंह उर्फ गोल्डी बरार ने ये भी खुलासा किया कि सलमान खान उनकी गैंग की हत्या सूची में शामिल हैं।
गोल्डी बरार ने कहा- सलमान हमारी गैंग के टारगेट पर है (Goldie Brar said- Salman is on the target of our gang)
इंडिया टुडे चैनल को दिए गए इंटरव्यू में पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मास्टरमाइंड गोल्डी बरार ने कहा कि उनकी गैंग सलमान खान को जरूर मारेगी। इतना ही नहीं वॉन्टेड गैंग्स्टर ने कहा, "जब भी हमें मौका मिलेगा, हम उन्हें निश्चित तौर पर मार डालेंगे।
भाई साहब (लॉरेंस बिश्नोई) ने बताया था कि उन्होंने(Salman Khan) माफी नहीं मांगी है। बाबा दया सिर्फ तब दिखाते हैं, जब कोई उस माफी के काबिल होता है"। आपको बता दें कि इससे पहले लॉरेस बिश्नोई ने अपने एक इंटरव्यू में ये बात कही थी कि सलमान खान को मारना उनकी जिंदगी का सबसे बड़ा गोल है।
सलमान ही नहीं, हर दुश्मन को मारेंगे- गोल्डी बरार (Not only Salman, will kill every enemy - Goldie Brar)
गैंगस्टर गोल्डी बरार ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, "हमने ये पहले भी कहा है कि ये सिर्फ सलमान खान के बारे में नहीं है। जब तक हम जिंदा है, तब तक हम अपने सभी दुश्मनों को मारने का प्रयास नहीं छोड़ेंगे। सलमान खान हमारी गैंग का टारगेट है और हमें इसमें कोई संदेह नहीं है। हम कोशिश करते रहेंगे, जब हम सफल होंगे आपको पता लग ही जाएगा"।
एनआइए (NIA) ने अपनी चार्जशीट में ये बताया कि लॉरेस बिश्नोई की गैंग में इस वक्त 700 से अधिक शूटरों का बड़ा नेटवर्क है। उन्होंने अपनी चार्जशीट में ये भी बताया कि पंजाब के मशहूर गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या और अन्य हत्याओं के पीछे मास्टरमाइंड में से ये गैंग एक है। लॉरेंस बिश्नोई के निर्देशों के तहत उनका गैंग काम करता है।
इससे पहले भी सलमान खान को मिली थी जान से मारने की धमकी (Even before this, Salman Khan had received death threats)
आपको बता दें कि इससे पहले साल की शुरुआत में सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई के गैंग की तरफ से लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही थी। सलमान खान को गैंग की तरफ से कई धमकी भरे मेल मिले थे, जिसके बाद मुंबई पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बरार और अन्य व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी।
फिलहाल लॉरेंस बिश्नोई पुलिस हिरासत में है। गोल्डी बरार पर कनाडा पुलिस ने इनाम रखा है और उसके खिलाफ इंटरपोल पुलिस ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया।
Source link - EXCLUSIVE: 'सलमान खान टारगेट पर, मौका मिला तो जरूर मारेंगे', गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने फिर दी धमकी (arthparkash.com)
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें