सपा नेता आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम से ईडी ने की छह घंटे पूछताछ, आज फिर बुलाया गया दफ्तर
सपा नेता आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम से ईडी ने की छह घंटे पूछताछ, आज फिर बुलाया गया दफ्तर : लखनऊ. सपा विधायक आजम खान के विधायक बेटे अब्दुल्ला आजम से बुधवार को ईडी ने लखनऊ के ज़ोनल मुख्यालय में करीब साढ़े छह घंटे तक पूछताछ की. बुधवार को दिन में करीब 12 बजे अब्दुल्ला आजम ईडी के जोनल ऑफिस पहुंचे थे, जहां से शाम को साढ़े छह बजे बाहर निकले. ईडी सूत्रों के मुताबिक रामपुर में आज़म खान के ड्रीम प्रोजेक्ट जौहर यूनिवर्सिटी के लिए बने ट्रस्ट के सदस्यों में आजम खान की पत्नी तजीन फात्मा और उनके पुत्र अब्दुल्ला आजम भी शामिल हैं. ईडी के सूत्रों की माने तो बुधवार को ईडी ने ट्रस्ट की बैठकों में लिए गए फैसलों और ट्रस्ट के नाम पर किए गए बैंकिंग लेनदेन और चंदे पर अब्दुल्ला आजम से पूछताछ की है. ट्रस्ट के तमाम फैसलों और बैंकिंग लेनदेन के कागजातों में अब्दुल्ला आजम के दस्तख़त होने की बात भी सामने आई है, जिसको लेकर अब्दुल्ला से सवाल जवाब किए गए हैं. पूछताछ के बाद ईडी दफ्तर से निकलने पर अब्दुल्ला आजम ने कहा कि उनके ऊपर भैंस चोरी, बकरी चोरी जैसे कई मुकदमे दर्ज हैं, लेकिन वह जांच में सहयोग करते रहे...