विदेश भेजने के मामले में 7 हजार डॉलर की ठगी के 2 आरोपी गिरफ्तार
Fraud of 7 thousand dollars in case of sending abroad- ऑस्ट्रेलिया भेजने का झांसा देकर तीन युवकों से 7 हजार यूएस और ऑस्ट्रेलियन डॉलर की ठगी कर चुके दो आरोपियों को पंचकूला पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान कालका के गांव टिपरा वासी हर्षवीर सिंगला और फिरोजपुर पंजाब के रहने वाले गुरशरण उर्फ मोहित के रूप में हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार अंबाला के प्रेम नगर में रह रहे शिकायतकर्ता बलराज धीमान की शिकायत पर पंचकूला पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ साजिश के तहत धोखाधड़ी करने के आरोप में केस दर्ज किया। बलराज ने पुलिस को बताया कि गोल्डन ओवरसीज के नाम से आरोपियों ने विकास विहार अंबाला में फर्म ऑफिस खोला हुआ है। शिकायतकर्ता ने बताया कि फेसबुक के माध्यम से गुरशरण उर्फ मोहित के नामक व्यक्ति के साथ उसका संपर्क हुआ। आरोपी ने बताया कि अगर किसी व्यक्ति को सस्ते दामों पर टिकट व वर्क परमिट चाहिए तो सम्पर्क कर सकता है। इस दौरान शिकायतकर्ता ने तीन लडक़ो को आस्ट्रेलिया भेजने के लिए गुरशरण उर्फ मोहित से सम्पर्क किया, जिसनें कहा कि प्रत्येक युवक का 18 लाख रुपये खर्च होगा। व्यक्ति ने शिकायतकर्ता से...