पंजाब में फिर 3 हत्याएं: गोलियों से भून उतारा मौत के घाट, एक ही परिवार के थे सभी
Punjab Murder Cases : एक तरफ जहां मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की दिनदहाड़े हत्या से पूरे पंजाब में सनसनी फैली हुई है तो वहीं इसी बीच सूबे में तीन हत्याओं की खबर और सामने आई है| पंजाब में ये हत्याएं बीती रात हुईं| मिली जानकारी के अनुसार, जालंधर के शिव नगर इलाके में एक शख्स ने अपने परिवार के तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी| इलाके में गोलियों की तड़तड़ाहट से हड़कंप मच गया| लोग जब मौके पर पहुंचे तो देखा कि एक घर में तीन लोग गलियों से छलनी हो रखे थे| इधर, मामले की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और आगे की बनती कार्रवाई की| झगड़ा हुआ और मार दी गोली ..... बताते हैं कि, शख्स ने परिवार के जिन तीन लोगों को गोली मारकर मौत के घाट उतारा उनमें उसकी पत्नी और मां-बाप शामिल हैं| शख्स की पत्नी से किसी बात पर बहस हो गई और झगड़ा हो गया| इसके बाद सनक में आकर शख्स ने पत्नी सहित मां-बाप को भी गोली मार दी| घटना के बाद जालंधर के DCP जगमोहन सिंह भी मौके पर पहुंचे हुए थे| DCP जगमोहन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है| आरोपी ने विवाद के चलते इस प्रकार का कदम उठा लिया| ...